विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2012

क्रिकेट रिश्तों की बहाली का स्वागत किया जरदारी ने

क्रिकेट रिश्तों की बहाली का स्वागत किया जरदारी ने
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेटिया रिश्ते बहाल होने का स्वागत किया और कहा कि इससे दोनों देशों और उनके लोगों के बीच ‘शांति और मित्रता’ बढ़ाने में मदद मिलेगी।

जरदारी ने यह टिप्पणी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद जका अशरफ के साथ बैठक के दौरान की। अशरफ ने राष्ट्रपति भवन में जाकर जरदारी को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट रिश्ते बहाल करने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले से अवगत कराया था।

राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति में जरदारी ने कहा, ‘‘खेल रिश्तों की बहाली से दोनों देशों और उनके लोगों के बीच शांति और मित्रता बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’ राष्ट्रपति ने उम्मीद जतायी कि क्रिकेट रिश्ते बहाल होने से ‘‘दोनों देशों के लोगों को कुछ अच्छी क्रिकेट का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।’’

उन्होंने बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया और दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्ते बहाल करने के लिये अशरफ के प्रयासों की सराहना की। बीसीसीआई ने कल पाकिस्तान के साथ इस साल दिसंबर में भारत में तीन एकदिवसीय और दो ट्वेंई-20 मैचों की श्रृंखला आयोजित करने की घोषणा की थी। दोनों देशों के बीच 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद क्रिकेट रिश्ते भी खत्म हो गये थे। इन हमलों के लिये पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा को दोषी ठहराया गया है। पाकिस्तान ने अभी तक हमलों के किसी दोषी को सजा नहीं दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Asif Ali Zardari, Indo-pak Cricket Series, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट, आसिफ अली जरदारी