Zaheer Khan on India X factor in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. उससे पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का एक्स फैक्टर साबित हो सकता है. क्रिकबज के साथ बात करते हुए जहीर ने उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बात की है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने माना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए एक्स -फैक्टर कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत साबित हो सकते हैं. (Pant will be an X-factor)
जहीर खान ने क्रिकबज से बात करते हुए पंत को लेकर अपनी राय दी और कहा," मैंने पहली बार उनके साथ काम उस समय किया था, तब मैं दिल्ली कैपिटल्स में था, वह अंडर-19 विश्व कप से वापस आए थे और हमेशा अपने खेल के प्रति निडर दृष्टिकोण रखते थे." जहीर ने पंत के अंदर भारत का कप्तान बनने की संभावना पर भी अपनी राय रखी और कहा, "वह एक लीडर हैं और मुझे यकीन है कि वह भविष्य में भारत का नेतृत्व कर सकते हैं. पंत कप्तानी के बारे में सीखेंगे और हम उनकी मदद करेंगे."
जहीर ने उनकी तुलना भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की, उन्होंने कहा, "वह वीरेंद्र सहवाग की तरह हैं. उनकी बल्लेबाजी शैली वीरू के समान है और उनकी तरह उन्हें भी मैदान पर खुद को फ्री होकर खेलने की आवश्यकता है. आईपीएल लीग के आगामी सत्र में उनके हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है." बता दें कि पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल ऑक्शन में 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. पंत को लखनऊ का नया कप्तान भी बनाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं