Image Credit- Abhishek Sharma Insta अभिषेक शर्मा vs युवराज सिंह, 13 T20I के बाद किसमें कितना है दम !
Image Credit- Abhishek Sharma Insta अभिषेक शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में अभिषेक शर्मा ने शानदार 79 रन की पारी खेली थी.
Image Credit- Abhishek Sharma Insta अभिषेक शर्मा
अभिषेक ने अबतक अपने करयिर में 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं.
Image Credit- Abhishek Sharma Insta अभिषेक शर्मा
13 टी-20 इंटरनेशनल के बाद अभिषेक ने 335 रन 27.91 की औसत के साथ बनाए हैं
Image Credit- Abhishek Sharma Insta अभिषेक शर्मा
अबतक अभिषेक का स्ट्राइक रेट 13 टी-20 इंटरनेशनल मैचों के बाद 183.06 का रहा है.
Image Credit- Abhishek Sharma Insta अभिषेक शर्मा
अभिषेक ने अबतक एक शतक और दो अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की है.
Image Credit- Abhishek Sharma Insta अभिषेक शर्मा
13 टी-20 इंटरनेशनल मैचों के बाद अभिषेक के नाम 27 चौके और 27 छक्के दर्ज हैं.
Image Credit- Abhishek Sharma Insta अभिषेक शर्मा
अबतक खेले 13 T20I मैचों में अभिषेक एक बार डक पर आउट हुए हैं.
Image Credit- Yuvraj Singh Insta युवराज सिंह
युवराज सिंह ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में कुल 58 मैच खेले और कुल 1177 रन बनाने में सफल रहे थे.
Image Credit- Yuvraj Singh Insta युवराज सिंह
युवी के करियर के पहले 13 टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो युवी ने इस दौरान 373 रन 37.3 के औसत के साथ बनाए थे.
Image Credit- Yuvraj Singh Insta युवराज सिंह
13 टी-20 इंटरनेशनल के बाद युवी का स्ट्राइक रेट 166.51 का रहा था.
Image Credit- Yuvraj Singh Insta युवराज सिंह
वहीं, युवराज सिंह ने 13 टी-20 इंटरनेशनल तक 4 अर्धशतक ठोके थे.
Image Credit- Yuvraj Singh Insta युवराज सिंह
वहीं, युवराज सिंह ने 13 टी-20 इंटरनेशनल तक अपने करियर में 25 चौके और 27 छक्के लगाए थे.
Image Credit- Yuvraj Singh Insta युवराज सिंह
13 टी-20 इंटरनेशनल तक युवी एक बार भी 0 पर आउट नहीं हुए थे.
Image Credit- Abhishek Sharma Insta किसमें कितना है दम !
भले ही अभिषेक 13 टी20 के बाद युवी से आगे नजर आ रहे हैं लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि जब युवी खेलते थे तो उस समय गेंदबाज आज के मुकाबला ज्यादा खतरनाक होते थे.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें