विज्ञापन

Zaheer Khan-Sagarika Ghatge Love Story: ये ना होते तो जहीर और सागरिका की लव स्टोरी रह जाती अधूरी

Zaheer Khan and Sagarika Ghatge Love Story: जहीर खान और सागरिका घाटगे पहली मुलाकात एक बॉलीवुड पार्टी में हुई थी. उसके बाद धीरे-धीरे ये क्लोज आते गए और आखिर में 24 अप्रैल 2017 को सगाई कर ली.

Zaheer Khan-Sagarika Ghatge Love Story: ये ना होते तो जहीर और सागरिका की लव स्टोरी रह जाती अधूरी
जहीर खान और सागरिका घाटगे की लव स्टोरी

Zaheer Khan and Sagarika Ghatge Love Story: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान एक लंबे समय के बाद आखिरकार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने एक बच्चे को जन्म दिया है. क्यूट कपल्स को मौजूदा समय में हर कोई पसंद करता है, लेकिन क्या आपको पता है जहीर खान और सागरिका घाटगे पहली बार कैसे मिले थे? अगर नहीं पता तो उनकी लव स्टोरी को हम बताते हैं. क्यूट कपल्स की स्टोरी दोस्ती से शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. फिर समय के साथ-साथ यह प्यार एक खूबसूरत परिवार में तब्दील हो गया.

पहली मुलाकात में दोस्तों ने दिया साथ

जहीर खान और 'चक दे इंडिया' फिल्म में प्रीति सभरवाल के किरदार में दिखने वाली सागरिका घाटगे की पहली मुलाकात एक बॉलीवुड पार्टी में हुई थी. इस मुलाकात में इनके कॉमन फ्रेंड्स ने खास रोल निभाया. एक्टर अंगद बेदी का नाम इनमें सबसे ऊपर आता है. सागरिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि शुरू में जहीर उनसे ज्यादा बात नहीं करते थे. वो बस 'हाय-हेलो' तक सीमित रहते थे. सागरिका को लगता था कि जहीर बहुत सज्जन इंसान हैं, लेकिन वो शायद थोड़े शर्मीले थे.

अंगद बेदी और कुछ दूसरे दोस्तों ने इन दोनों को बार-बार मिलवाया. धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ीं और बातें शुरू हुईं. दोनों को स्पोर्ट्स बहुत पसंद था, जिससे उनकी बॉन्डिंग को और मजबूती मिली. वो अक्सर साथ में गेम्स खेलते थे. दोनों ही कपल्स को पैडल टेनिस खेलना कुछ ज्यादा ही पसंद था. यहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदलने लगी.

प्यार के इजहार का सफर

जहीर और सागरिका की दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई. दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने लगे और जल्द ही जहीर ने एक खास डिनर पर सागरिका से अपने दिल की बात कह दी. यहीं से उनकी लव स्टोरी ने नया मोड़ लिया. दोनों ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने की कोशिश की क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि मीडिया की नजरें उनके पर्सनल लाइफ पर पड़े, लेकिन प्यार तो छुपाए नहीं छुपता है.

2016 में युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में दोनों साथ नजर आए. जहीर और सागरिका की जोड़ी ने वहां सबका ध्यान खींचा. क्रिकेटर रोहित शर्मा ने तो मजाक में ट्वीट भी किया था कि अब सबकी नजरें जहीर पर हैं. इसके बाद दोनों को दिल्ली में युवराज की रिसेप्शन पार्टी में भी साथ देखा गया. जहीर नीले सूट में और सागरिका व्हाइट-गोल्ड ड्रेस में किसी पर्फेक्ट कपल से कम नहीं लग रहे थीं.

सगाई और शादी का आधिकारिक ऐलान

लंबे समय तक अपने रिश्ते को छुपाने के बाद जहीर और सागरिका ने आखिरकार 24 अप्रैल 2017 को अपनी सगाई का ऐलान कर दिया. जहीर ने उस दौरान ट्विटर (अब एक्स) पर एक प्यारी सी पोस्ट करते हुए लिखा था, 'अपनी पत्नी की पसंद पर कभी हंसें नहीं. आप उनमें से एक हैं! जीवन भर के लिए पार्टनर्स. #engaged'.

जहीर के इस पोस्ट को देख हर कोई खुशी के मारे झूम उठा था. सागरिका ने भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से सगाई की खबर को कन्फर्म किया था. सगाई के बाद दोनों ने ज्यादा इंतजार नहीं किया और 23 नवंबर 2017 को कोर्ट मैरिज कर ली. ये एक छोटा और निजी समारोह था, जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. बाद में दोनों ने एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया. जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी.

यह भी पढ़ें- Zaheer Khan: जहीर खान बने पिता, सागरिका ने बेटे को दिया जन्म, बच्चे का नाम जानकर हो जाएंगे खुश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: