
RCB in IPL: सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) उन्हें सामान रखने वाली ट्रॉली पर बैठाकर घूमा रहे हैं. वीडियो को शेयर कर चहल ने कैप्शन में लिखा है कि, 'उन्हें घर ले चलें'. चहल के द्वारा शेयर किए गए वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को देखकर चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma ) ने भी कमेंट किया और जो बातें लिखी है वह सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच रहा है. धनश्री ने चहल की टांग खिंचाई करते हुए लिखा, 'तुम रिलेक्स कर सकते हो जब तक मैं आसपास नहीं हूं.' धनश्री के कमेंट पर फैन्स लगातार अपनी राय लिख रहे हैं.
एक यूजर ने यहां तक लिख डाला है कि, 'भाई, भाभी अभी से क्लास ले रही है तुम्हारी, देखना शादी के बाद पिटेगी भी तुम्हें.'. इसके अलावा एक और यूजर ने भाभी धनश्री को चहल से भी ज्यादा मजाक और ह्यूमर करने वाला बताया है. इस वीडियो पर काफी कमेंट और लाइक आ रहे हैं.
#IPLinUAE pic.twitter.com/KTvksWjXJK
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) September 13, 2020
बता दें कि आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होगा. आरसीबी का पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत करना चाहेगी. बता दें कि कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
#Chahal pic.twitter.com/zDsKq1XMcs
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) September 13, 2020
आरसीबी अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जात पाई है. इस बार कुछ नए खिलाड़ियों के दम पर आऱसीबी आईपीएल में अपने पुराने इतिहास को मिटाने की कोशिश में होगी. आईपीएल के शाम वाले मैच भारत के समयानुसार साढ़े 7 बजे से तो वहीं दिन वाले मैच दोपहर साढ़े 3 बजे से खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवंबर को होगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं