
युजवेंद्र चहल(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चहल ने अब तक खेले गये तीनों मैचों में मैक्सवेल को आउट किया
कहा, ‘मैक्सवेल के लिये मेरी रणनीति स्टंप पर गेंदबाजी करने की नहीं होती है
मैक्सवेल के अलावा डेविड वार्नर अब भी खतरा होंगे भले ही वह नहीं चल पा रहे
यह भी पढ़ें : INDvsAUS ODI: जब एमएस धोनी ने युजवेंद्र चहल की खिंचाई की, 'तू भी नहीं सुनता क्या'
मैं जानता हूं कि अगर मैं दो . तीन गेंदें खाली डाल देता हूं तो वह बाहर आकर लंबा शाट खेलना चाहेगा. हालांकि बल्लेबाजों को झांसा देने के लिये आपकी लाइन और लेंथ अच्छी होनी चाहिए. ’ उन्होंने कहा कि मैक्सवेल के अलावा डेविड वार्नर अब भी खतरा होंगे भले ही वह नहीं चल पा रहे हैं.
चहल ने कहा, ‘वार्नर आस्ट्रेलिया का मुख्य खिलाड़ी है. जब वह क्रीज पर पांव जमा लेता है तो बड़ी पारी खेलता है. इंदौर में भले ही आरोन फिंच ने शतक जमाया लेकिन वार्नर सबसे खतरनाक खिलाड़ी है. ’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें आईपीएल में खेलने का अनुभव है और उनकी मानसिकता आक्रमण करने की है.अगर वह 40 से 50 गेंदें खेल लेता है तो 70 से 80 रन बना सकता है. हमारी रणनीति वार्नर को जल्दी आउट करने की है ताकि हम बीच के ओवरों में दबाव बना सकें. ’ आस्ट्रेलिया के खिलाफ पलड़ा भारी होने के बारे में चहल ने कहा कि भारतीय स्पिनरों ने अंतर पैदा किया जिन्होंने अब तक 13 विकेट लिये हैं.
VIDEO : निडर गेंदबाज हैं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल : सुनील गावस्कर
उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलियाई स्पिनरों की तुलना में हमारे स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 13 विकेट लिये. हमने उनकी तुलना में परिस्थितियों का बेहतर उपयोग किया. यह हमारे लिये फायदे की बात रही. एडम जंपा उनकी टीम में एकमात्र कलाई का स्पिनर है और वह नियमित तौर पर टीम में नहीं रहा.’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं