विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2012

बारिश के बावजूद स्टेडियम में छाया रहा युवराज का जलवा

बारिश के बावजूद स्टेडियम में छाया रहा युवराज का जलवा
विशाखापट्टनम: बारिश ने भले ही मजा किरकिरा कर दिया हो लेकिन तब भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में स्टेडियम का माहौल पूरी तरह युवराज मय बना रहा।

युवराज सिंह की 10 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का स्वागत करता बड़ा बैनर जिस पर लिखा था, ‘गुडबाय कैंसर, वेलकम बैक सिक्सर’ से स्टेडियम के मूड का पता चल जाता है। युवराज की वापसी का गवाह बनने वाले मैच को देखने के लिए 27 हजार की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा था।

बारिश ने निराश किया लेकिन तब भी सभी की निगाहें युवराज पर टिकी थी। इस क्रिकेटर के चेहरे पर मुस्कान थी, जिसे देखकर दर्शकों की मायूसी काफूर हो गई। मैच शुरू होने से कुछ देर पहले भारी बारिश आ गई और एक घंटे तक बदरा जमकर बरसे। यह मैच काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी युवराज की वापसी इंतजार कर रहे थे जो कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर क्रिकेट मैदान लौटकर इतिहास बनाने वाले थे।

खराब मौसम के बावजूद आधिकारिक प्रसारक ने भी भारत और इंग्लैंड के बीच 2007 के विश्व कप के मुख्य अंश दिखाए। यह वही मैच था जिसमें युवराज ने स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में छह छक्के जमाए थे। युवराज भी इस प्यार और उत्साह को देखकर भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा, ‘दवा से दुआ बहुत होती है। वापसी करके बहुत अच्छा लग रहा है। तैयारियां बहुत अच्छी है। मैंने प्रत्येक घंटे और प्रत्येक दिन खुद को आगे बढ़ाया। बारिश का आना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मैं मैदान पर उतरने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बारिश, Rain, युवराज का जलवा, Yuvraj Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com