नई दिल्ली:
कैंसर से जूझ रहे भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टि्वटर पर अपना एक फोटो डाला है जिसमें वह बिना बालों के दिख रहे हैं। अमेरिका के बोस्टन में युवराज की कीमोथैरेपी चल रही है। युवराज ने टि्वटर पर लिखा है कि सिर के बाल चले गए। दो दिन पहले भी युवराज ने ट्वीट किया था कि वह अब ठीक हो रहे हैं और टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने के लिए बेताब हैं।
युवी के कैंसर की खबर आते ही देश-दुनिया में उनके करोड़ों फैंस और मशहूर हस्तियां अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए दुआ करने में जुट गए हैं। उनके परिवार ने पहले युवराज के फेफड़े में ट्यूमर की पुष्टि की थी। लेकिन अब जांच में इसे घातक पाया गया है और युवराज इस समय बोस्टन में कैंसर अनुसंधान संस्थान में कीमोथैरेपी करा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Yuvraj Singh, युवराज सिंह, Yuvraj Singh Posts 'hair Gone' Picture, Twitter, ट्विटर, युवराज सिंह की बिना बालों के फोटो