यह तस्वीर हुमा अंजुम के ट्विटर अकाउंट से ली गई है...
नई दिल्ली:
युवराज सिंह अपने बल्ले से आईपीएल में कोई धमाल नहीं मचा पाए, लेकिन इसका उनके फैंस पर कोई असर नहीं पड़ा। फैन्स युवराज के दीवाने बने हुए हैं।
उनकी एक फैन हुमा अंजुम ने तो ऐसा दीवानापन दिखाया, जिसने युवराज को भी सकते में डाल दिया। दरअसल, हुमा अंजुम यूसी ब्राउजर में काम करती हैं। इस कंपनी ने क्रिकेट को लेकर ऑनलाइन क्विज बनाने शुरू किए, तो हुमा अंजुम ने एक क्विज युवराज के नाम पर बनाया।
इसमें पूछा गया था कि युवराज की सबसे बेहतरीन जोड़ी किसके साथ बनेगी और ऑप्शन में नाम थे- आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और हुमा अंजुम।
इस क्विज की चर्चा युवराज सिंह तक भी पहुंची, आख़िरकार उन्होंने ट्वीट करके पूछ ही लिया कोई बताएगा ये हुमा कौन है? इसके बाद यूसी ब्राउजर को सामने आकर युवराज को बताना पड़ा कि उनकी एक फैन ने इस तरह का प्रोग्राम बनाया था।
तब युवराज ने यूसी ब्राउजर से कहा, आप लोग हमारी निजी जिंदगी के बदले क्रिकेट पर ध्यान लगाइए, हालांकि युवराज ने अपने इसी ट्वीट में इस फैन से मिलने की इच्छा भी जताई, जिसके बाद हुमा अंजुम को युवराज से मिलने का मौका भी मिल गया।
उनकी एक फैन हुमा अंजुम ने तो ऐसा दीवानापन दिखाया, जिसने युवराज को भी सकते में डाल दिया। दरअसल, हुमा अंजुम यूसी ब्राउजर में काम करती हैं। इस कंपनी ने क्रिकेट को लेकर ऑनलाइन क्विज बनाने शुरू किए, तो हुमा अंजुम ने एक क्विज युवराज के नाम पर बनाया।
इसमें पूछा गया था कि युवराज की सबसे बेहतरीन जोड़ी किसके साथ बनेगी और ऑप्शन में नाम थे- आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और हुमा अंजुम।
Just noticed something on the phone! Koi batayega yeh Huma kaun hai? http://t.co/qzrA5ymi8N pic.twitter.com/vFzXDLnYXH
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) May 11, 2015
इस क्विज में कोई भी कुछ भी जवाब देता, ऑनलाइन साइट अपने आप सबसे बेस्ट जोड़ी के तौर पर युवराज-हुमा अंजुम का नाम ही जवाब आता।इस क्विज की चर्चा युवराज सिंह तक भी पहुंची, आख़िरकार उन्होंने ट्वीट करके पूछ ही लिया कोई बताएगा ये हुमा कौन है? इसके बाद यूसी ब्राउजर को सामने आकर युवराज को बताना पड़ा कि उनकी एक फैन ने इस तरह का प्रोग्राम बनाया था।
तब युवराज ने यूसी ब्राउजर से कहा, आप लोग हमारी निजी जिंदगी के बदले क्रिकेट पर ध्यान लगाइए, हालांकि युवराज ने अपने इसी ट्वीट में इस फैन से मिलने की इच्छा भी जताई, जिसके बाद हुमा अंजुम को युवराज से मिलने का मौका भी मिल गया।
Thik hai @UCBrowserIndia focus on cricket rather than our personal lives. Sure I can meet this crazy fan soon!
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) May 11, 2015
हुमा ने युवराज से मुलाकात के साथ वाली तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है- आखिर मेरा सपना पूरा हो गया। हुमा ने भी कहा है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि युवराज से मिलने का उन्हें कोई दूसरा रास्ता नहीं दिख रहा था।Finally my dream came true! #MetYuvi & can't wait to share this pic. Thank you sooo much @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/mfFGXWabZz
— Huma Anjum (@HumaYuvi) May 13, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं