
भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) की दो वर्ल्डकप (टी20 और वनडे) जीत के हीरो रहे बाएं हाथ ऑलराउंडर बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने शुक्रवार को स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) द्वारा टीम में नंबर-4 बल्लेबाजी क्रम को लेकर किए गए ट्वीट पर मजाकिया लहजे में जवाब दिया. हरभजन ने अपने ट्वीट में लिखा था कि भारतीय टीम में जारी नंबर-4 के बल्लेबाज की खोज का संजू सैमसन (Sanju Samson) सही समाधान हो सकते हैं. बात दें कि सैमसन ने इंडिया-ए से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका-ए (South Africa A team) के खिलाफ 48 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 36 रनों से जीत दिलाई. इस पर हरभजन ने ट्वीट किया, 'वनडे में नंबर-4 के लिए संजू सैमसन क्यों नहीं.. उनके पास अच्छी तकनीक है, खेल की समझ है. आज दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ अच्छा खेले.'
SL vs NZ, 3rd T20I: लसिथ मलिंगा हैट्रिक के बादशाह ही नहीं बने, बल्कि... VIDEO
Why not @IamSanjuSamson at number 4 in odi.. with good technique and good head on his shoulders.. well played today anyways against SA A
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 6, 2019
Top order is very strong bro they don't need no 4 batsman
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) September 6, 2019
अपने दोस्त के ट्वीट पर जवाब देते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने लिखा, 'टीम का शीर्ष क्रम बेहद मजबूत है भाई, उन्हें नंबर-4 के बल्लेबाज की जरूरत नहीं है.' इसके साथ युवराज ने हंसने वाली इमोजी लगाई. बात दें कि भारत का मध्यक्रम और नीचला क्रम बेहद कमजोर है. बैटिंग के दौरान यदि शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज आउट हो जाते हैं तो पूरी टीम दवाब में आ जाती है और स्कोर को आगे बढ़ाना चुनौतीपूर्ण लगने लगता है. टीम की यह कमी वर्ल्डकप (World Cup 2019) के दौरान भी उजागर हुई थी. खासतौर पर अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket team) के खिलाफ हुए मैच में. इसके बाद से टीम मैनेजमेंट के लिए नंबर-4 की बल्लेबाजी समस्या बन गई, जिसका अभी तक कोई समाधान हो सका है.
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं