
- मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच का परिणाम ड्रॉ रहा, जो भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ.
- रवींद्र जडेजा ने 107 और वाशिंगटन सुंदर ने 101 रन बनाकर नाबाद रहते हुए 203 रनों की साझेदारी की.
- शुभमन गिल ने कप्तानी में पहली सीरीज़ में चार शतक बनाने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान बनने का रिकॉर्ड बनाया.
Yuvraj Singh Post On Manchester Draw: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG, Manchester Test) के बीच मैनचेस्टर में खेला गया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है. भारतीय टीम पर इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने न सिर्फ नाबाद शतक लगाया, बल्कि 203 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा दिया. ड्रॉ भारत के लिए जीत से कम नहीं है. भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए. जडेजा 107 और सुंदर 101 पर नाबाद लौटे. मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रा होने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का सोशल मीडिया एक्स पर किया गया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. युवी ने अपने पोस्ट में भारतीय टीम की तारीफ की है. (Yuvraj Singh On Manchester Draw)
युवराज सिंह ने लिखा, "आप गंभीर स्वभाव के बिना ऐसे टेस्ट मैच नहीं बचा सकते, खासकर ऐसे मैच में जहां कुछ भी आसान न हो. शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेली और टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज़ में 4 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने. केएल राहुल ने अपने अनुभव का परिचय दिया और एक बार फिर टीम में अपनी अहमियत साबित की. जडेजा और सुंदर ने धैर्य और साहस के साथ शतक जड़े और मैच को हाथ से जाने नहीं दिया. सीरीज़ अभी भी ज़िंदा है. रूट को उनके रनों की संख्या को टॉप पर पहुंचाने के लिए बधाई."
You don't save a Test like that without serious temperament specially in a game where nothing came easy! @ShubmanGill played a captain's knock to become the first ever with 4 hundreds in his debut series as Test captain! @klrahul showcased his experience and yet again proved his…
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 28, 2025
मैच की बात करें तो पांचवें दिन की शुरुआत भारत ने 2 विकेट पर 174 रनों से की थी. पहले ही सत्र में केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल का विकेट गिर गया. राहुल 90 और गिल 103 रन बनाकर आउट हुए। भारत अपने 4 विकेट 222 के स्कोर पर खो चुका था. यहां भारत पर हार का खतरा था. दिन के पूरे दो सेशन बचे हुए थे.
रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार और यादगार बल्लेबाजी की. उन्होंने क्रीज पर पहले नजर जमाई और फिर तेजी से रन बनाए. उन्होंने इंग्लैंड को एक भी मौका नहीं दिया. 55.2 ओवरों में दोनों ने नाबाद 203 रन की साझेदारी की और मैच ड्रॉ कराया.
जडेजा 185 गेंद में 1 छक्का और 13 चौके की मदद से 107 पर नाबाद लौटे, यह उनका पांचवां टेस्ट शतक था. वहीं, सुंदर ने 206 गेंद में नाबाद 101 रन बनाए. यह उनका पहला शतक था. भारत जब 4 विकेट पर 425 पर था, तब दोनों कप्तानों की सहमति से अंपायर्स ने मैच को ड्रॉ घोषित किया.
(IANS के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं