यूनुस खान टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले 13वें बल्लेबाज हैं (फाइल फोटो)
किंग्सटन:
पाकिस्तान के यूनुस खान ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपनी 58 रन की पारी के दौरान उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10 हज़ार रन का आंकड़ा छूने वाले वे दुनिया के 13वें बल्लेबाज़ हैं जबकि अपने देश पाकिस्तान की ओर से वे पहले ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने ये कमाल किया. यूनुस के बाद पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद के 8832 रन और इंज़माम उल हक़ के 8830 रन हैं. यूनुस पहले ही कह चुके हैं कि वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ उनके करियर की आखिरी सीरीज़ होगी.
फ़रवरी 2000 में टेस्ट डेब्यू करने वाले यूनुस ने रावलपिंडी टेस्ट में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहली बार खेला. इस मैच की पहली पारी में वो 12 रन पर आउट हो गए लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 107 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन के नाम 200 टेस्ट में 15921 रन हैं. यूनुस ने सचिन के जन्मदिन के दिन ही टेस्ट में 10 हज़ार रन पूरे किए. वैसे टेस्ट में सबसे पहले 10 हज़ार का आंकड़ा भारत के सुनील गावस्कर ने पार किया. 'सनी' के नाम 125 टेस्ट में 10122 रन हैं.
39 साल 146 दिन की उम्र में 10 हज़ार रन बनाने वाले वे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने. यूनुस से पहले वेस्टइंडीज़ के शिवनरायण चंद्रपाल ने 38 साल 37 दिन में टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरे किए थे. यही नहीं, यूनुस ने ये मुक़ाम हासिल करने के लिए 17 साल 56 दिन का समय लिया. वहीं चंद्रपाल ने 18 साल 37 दिन का समय लिया था. पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट न होने की वजह से यूनुस ने सबसे ज़्यादा टेस्ट विदेशी ज़मीन पर खेले. यूनुस ने अपने 116 टेस्ट लंबे करियर में 69 टेस्ट विदेशों में खेले. 19 मैच घरेलू मैदान पर और 28 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले हैं.
सबसे मज़ेदार बात है कि इन सभी जगह यूनुस का औसत 50 से ऊपर का रहा है. यूनुस ने पाकिस्तान में 59.31 की औसत से 1898 रन बनाए हैं वहीं विदेशी ज़मीन पर 50.40 की औसत से 5544 रन बनाए. न्यूट्रल मैदान की बात करे तो यूनुस ने 55.17 की औसत से 2593 रन बटोरे हैं. वैसे यूनुस दुनिया के इकलौते टेस्ट बल्लेबाज़ हैं जिनके नाम टेस्ट की हर पारी में 50 से ज़्यादा का औसत है. यूनुस ने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक और 33 अर्द्धशतक की मदद से 10 हज़ार रन का आंकड़ा पार किया. इस दौरान उन्होंने सभी टेस्ट खेलने वाले 9 देशों के ख़िलाफ़ शतक बनाने का कारनामा भी कर चुके हैं. वैसे टेस्ट के अलावा यूनुस का वनडे में भी शानदार प्रदर्शन रहा है. यूनुस ने 7 शतक और 48 अर्द्धशतकों के साथ 7249 रन बनाए हैं. 25 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच भी यूनुस के खाते में जुड़े हैं.
फ़रवरी 2000 में टेस्ट डेब्यू करने वाले यूनुस ने रावलपिंडी टेस्ट में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहली बार खेला. इस मैच की पहली पारी में वो 12 रन पर आउट हो गए लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 107 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन के नाम 200 टेस्ट में 15921 रन हैं. यूनुस ने सचिन के जन्मदिन के दिन ही टेस्ट में 10 हज़ार रन पूरे किए. वैसे टेस्ट में सबसे पहले 10 हज़ार का आंकड़ा भारत के सुनील गावस्कर ने पार किया. 'सनी' के नाम 125 टेस्ट में 10122 रन हैं.
39 साल 146 दिन की उम्र में 10 हज़ार रन बनाने वाले वे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने. यूनुस से पहले वेस्टइंडीज़ के शिवनरायण चंद्रपाल ने 38 साल 37 दिन में टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरे किए थे. यही नहीं, यूनुस ने ये मुक़ाम हासिल करने के लिए 17 साल 56 दिन का समय लिया. वहीं चंद्रपाल ने 18 साल 37 दिन का समय लिया था. पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट न होने की वजह से यूनुस ने सबसे ज़्यादा टेस्ट विदेशी ज़मीन पर खेले. यूनुस ने अपने 116 टेस्ट लंबे करियर में 69 टेस्ट विदेशों में खेले. 19 मैच घरेलू मैदान पर और 28 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले हैं.
सबसे मज़ेदार बात है कि इन सभी जगह यूनुस का औसत 50 से ऊपर का रहा है. यूनुस ने पाकिस्तान में 59.31 की औसत से 1898 रन बनाए हैं वहीं विदेशी ज़मीन पर 50.40 की औसत से 5544 रन बनाए. न्यूट्रल मैदान की बात करे तो यूनुस ने 55.17 की औसत से 2593 रन बटोरे हैं. वैसे यूनुस दुनिया के इकलौते टेस्ट बल्लेबाज़ हैं जिनके नाम टेस्ट की हर पारी में 50 से ज़्यादा का औसत है. यूनुस ने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक और 33 अर्द्धशतक की मदद से 10 हज़ार रन का आंकड़ा पार किया. इस दौरान उन्होंने सभी टेस्ट खेलने वाले 9 देशों के ख़िलाफ़ शतक बनाने का कारनामा भी कर चुके हैं. वैसे टेस्ट के अलावा यूनुस का वनडे में भी शानदार प्रदर्शन रहा है. यूनुस ने 7 शतक और 48 अर्द्धशतकों के साथ 7249 रन बनाए हैं. 25 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच भी यूनुस के खाते में जुड़े हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं