विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

पाकिस्तान में सबसे आगे निकले यूनुस ख़ान, जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा

पाकिस्तान में सबसे आगे निकले यूनुस ख़ान, जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा
रिकॉर्ड बनाने के बाद यूनुस खान (फोटो सौजन्य : एएफपी)
नई दिल्ली: अबु धाबी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन यूनुस ख़ान ने जावेद मियांदाद के 8832 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। यूनुस ख़ान ने टेस्ट में 19 और रन जोड़कर पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

102वां टेस्ट खेलते हुए जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा
बड़ी बात ये है कि यूनुस ख़ान ने सिर्फ़ 102वां टेस्ट खेलते हुए जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ दिया। औसत और शतकों के मामले में भी यूनुस जावेद मियांदाद से आगे हैं।

यूनुस के नाम 30 शतक हैं
जावेद मियांदाद के नाम 23 शतकीय पारियां हैं जबकि यूनुस के नाम 30 शतक हैं। औसत के मामले में भी यूनुस ख़ान मियांदाद से कहीं आगे हैं। यूनुस ख़ान का औसत 54 से ज़्यादा (54.07) है जबकि मियांदाद का औसत 53 से कम (52.57) है।

यूनुस ख़ान इस पारी में 38 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए। यूनुस ख़ान के नाम 102 टेस्ट मैचों में 8852 रन हो गए हैं। 37 साल के इस पठान ने वनडे में भी पाकिस्तान के लिए सात हज़ार से ज़्यादा (264 मैचों में 31.34 के औसत औस 7 शतकीय पारियों के साथ के साथ 7240) रन जोड़े हैं।

वनडे में यूनस ख़ान, जावेद मियांदाद से यकीनन पीछे नज़र आते हैं। मियांदाद ने 233 वनडे मैचों में 41.70 के औसत से 8 शतकीय पारियों के साथ 7381 रन जोड़े।

इंज़माम-उल-हक़ को भी पीछे छोड़ा
इस दौरान यूनुस ख़ान ने पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ (8830) को भी पीछे छोड़ दिया। यूनुस ने अबु धाबी में मोइन अली को छक्का लगाकर अपनी पारी में ज़रूरी 19 रन जोड़े और मियांदाद के 23 साल पुराने रिकॉर्ड से आगे निकल गए। ज़ाहिर तौर पर पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा शतकों का रिकॉर्ड (30 शतक) भी यूनुस ख़ान के नाम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, इंग्लैंड, यूनुस खान, टेस्ट रन रिकॉर्ड, जावेद मियांदाद, Pakistan, England, Younis Khan, Test Run Record, Javed Miandad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com