विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

EngvsPak: यूनिस खान और यासिर शाह ने पाकिस्तान को जीत के करीब पहुंचाया

EngvsPak: यूनिस खान और यासिर शाह ने पाकिस्तान को जीत के करीब पहुंचाया
यूनिस खान (फाइल फोटो)
लंदन: यूनिस खान के शानदार दोहरे शतक और यासिर शाह के तीन विकेट से पाकिस्तानी टीम शनिवार को लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज बराबर करने वाली जीत हासिल करने के करीब है.

पाकिस्तान की पहली पारी 542 रन पर सिमट गई, जिसमें यूनिस की 218 रन की पारी आकर्षण का केंद्र रही. यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी 200 या इससे अधिक रन की छठी पारी है.

इंग्लैंड की टीम ने स्टंप तक दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 88 रन बना लिए और अब भी 126 रन से पिछड़ रही है. लेग स्पिनर शाह ने चार रन के अंदर 22 गेंद में तीन विकेट हासिल किए.

गैरी बैलेंस चार और जॉनी बेयरस्टो 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की टीम चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूनिस खान, यासिर शाह, पाकिस्तान, इंग्लैंड, लंदन, EngvsPak, Younis Khan, Yasir Shah, Pakistan, London, England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com