Yashasvi Jaiswal Rohit Sharma: वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और 51 गेंद पर 84 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में जायसवाल ने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. अपनी पारी में जायसवाल ने 164 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 21 साल के जायसवाल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया. जायसवाल अब टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से मैच में 70 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले युवा ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि जायसवाल की उम्र इस समय 21 साल और 227 दिन की है. वहीं, ऐसा कर जायसवाल ने रोहित के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
रोहित ने T20I में बतौर ओपनर 70 से ज्यादा रनों की पारी 23 साल 7 दिन की उम्र में खेली थी. हिट मैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 79 रन बनाए थे. वहीं, शुभमन गिल ने टी-20 इंटरनेशनल में 126 रन की नाबाद पारी 23 साल और 146 दिन की उम्र में खेली थी.
T20I में 75 से अधिक स्कोर बनाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर
21साल 227 दिन - यशस्वी जयसवाल*
23 साल 7 दिन - रोहित शर्मा
23 साल 146 दिन - शुभमन गिल
IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले 21 वर्षीय जायसवाल ने भारत की तरफ से अपने पदार्पण टेस्ट क्रिकेट मैच में शतक जड़ा और फिर अर्धशतक बनाया. जायसवाल को इसके बाद जब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया.बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए.यह उनका सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवल दूसरा मैच था.
जायसवाल ने भारत की 9 विकेट से जीत के बाद कहा,"यह अभी केवल शुरुआत है, मैं अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं, मैं अपने आज के प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं कल के लिए भी तैयार रहूं."
--- ये भी पढ़ें ---
* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं