Yashasvi Jaiswal's Wicket decision controversy: मेलबर्न टेस्ट मैच (IND vs AUS, 4th Test) की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल 84 (Yashasvi Jaiswal Wicket, IND vs AUS) रन बनाकर आउट हुए. जायसवाल का कैच विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने लपका. जायसवाल के आउट होने पर बवाल मच गिया है. दरअसल, जिस तरह से जायसवाल आउट हुए उसको लेकर अब पूर्व क्रिकेटर रिएक्ट कर रहे हैं. पैट कमिंस ने जायसवाल को शॉट गेंद फेंकी, जिसपर बल्लेबाज ने पुल शॉट मारा और गेंद विकेटकीपर के पास गई. जिसके बाद खिलाड़ियों ने कैच की अपील की. अंपायर ने अपील को नकार दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों DRS लेने का फैसला किया. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद फैसला गेंदबाज के पक्ष में सुनाया. (Yashasvi Jaiswal Wicket controversy )
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका में बांग्लादेश के अंपायर शरफुद्दौला थे. वहीं, टीवी रिप्ले में देखने के बाद स्नीको मीटर पर कुछ भी हलचल नजर नहीं आ रही थी. इसके बाद भी अंपायर शरफुद्दौला ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया. जिसके बाद जायसवाल भड़क गए और अंपायर से इस बारे में बात करते नजर आए. लेकिन थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया था जिसके बाद निराशा भरा मन लेकर जायसवाल पवेलियन लौट गए.
लेकिन, स्नीको मीटर में हलचल नहीं होने के बाद भी रिप्ले में देख कर ऐसा लग रहा था कि गेंद ने बल्ले को टच किया है लेकिन स्नीको मीटर पर इसका पता नहीं लग रहा था. इस कंफ्यूजन के बाद भी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया. जिसके बाद पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar on Yashasvi Jaiswal Wicket controversy) भड़क गए और इस फैसले को गलत बता दिया.
The Crowds Chanting "Cheater" after Yashasvi Jaiswal's decision at the MCG.pic.twitter.com/ZV5A0chpdM
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 30, 2024
गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान बांग्लादेशी अंपायर शरफुद्दौला के इस फैसले को गलत बताया और कहा, "यह अंपायरों का बिलकुल गलत फैसला है. यह स्पष्ट रूप से नॉट आउट है. अंपायरों का बिलकुल गलत फैसला". गावस्कर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "अगर तकनीक का सबूत नहीं लिया जाना है, तो फिर इसे क्यों लिया जाए? जहां तक भारतीयों का सवाल है, यह निश्चित रूप से एक सवाल है"
Sunil Gavaskar talking about on Yashasvi Jaiswal's decision. (7 Cricket).pic.twitter.com/SKzfB51Ok1
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 30, 2024
THE THIRD UMPIRE GIVING OUT TO YASHASVI JAISWAL ON THIS DECISION. 💔 pic.twitter.com/hrijnrW7Kp
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 30, 2024
सोशल मीडिया पर भी फैन्स जायसवाल के विकेट को लेकर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि जायसवाल को गलत आउट दिया गया है.
🚨 BIG MOMENT ON THE GAME 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 30, 2024
- Ricky Ponting about the decision of Yashasvi Jaiswal. pic.twitter.com/69DOQlvGTR
दूसरी ओर रिकी पोंटिंग ने अंपायर के इस फैसले को सही ठहराया है. पोंटिंग ने कहा कि, गेंद ग्लव्स में लगी है, साफ पता चल रहा है.
Yashaswi jayaswal was clearly not out. Third umpire should have taken note of what technology was suggesting. While over ruling field umpire third umpire should have solid reasons . @BCCI @ICC @ybj_19
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) December 30, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं