
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal) ही नहीं, बल्कि झटका टीम इंडिया को भी लगा है क्योंकि वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए रिजर्व ओपनर हैं. मतलब खुदा न खास्ता अगर रोहित या शुभमन गिल में से कोई भी एक अगर चोटिल हो जाता है, तो उसकी जगह जायसवाल को मिलेगी, लेकिन अब तस्वीर बदल गई है! जायसवाल चोट के कारण सोमवार से विदर्भ के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच से से बाहर हो गए हैं. इसी हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान जायसवाल अपना टखना चोटिल करा बैठे थे.
याद दिला दें कि जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित भारतीय मूल टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में हुए बदलाव के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. चोटिल बुमराह की जगह हर्षित राणा टीम में आए, तो जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को मिली. जायसवाल को नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया था, लेकिन अब भी उनके घर लौटने की उम्मीद नहीं है.
हाल ही में किया था डेब्यू
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य यशस्वी जायसवाल ने पिछले दिनों ही इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में ही चोटिल कोहली की जगह वनडे करियर का आगाज किया था इस मैच में जायसवाल ने 15 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद प्रबंधन ने जायसवाल को अगले दोनों मैचों से बाहर बैठा दिया था, जिसकी खाफी ज्यादा आलोचना की गई थी.
इस सीजन में खेला एक ही रणजी मैच
जायसवाल ने इस सा 2024-25 रणजी सीजन में केवल एक ही मैच खेला है. यह मैच उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेला था. मुकाबले में जायसवाल ने 4 और 26 का स्कोर किया था. बहरहाल, अब जायसवाल का रणजी मैच से हटना भारत के लिए भी चिंता का बात है.
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए मुंबई की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगक्रिश रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्तिक तमोरे (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटिया, मोहित अवस्थी, सिलवेस्टर डि सूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं