
- आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर शादी का झांसा देकर आर्थिक और मानसिक शोषण का आरोप लगा है.
- गाजियाबाद की एक युवती ने इंदिरापुरम थाने में यश दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
- जयपुर की दूसरी युवती ने क्रिकेट करियर का झांसा देकर यश दयाल पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है.
Yash Dayal Named In New FIR: आरसीबी स्टार यश दयाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में एक युवती ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. महिला ने आरोप लगाया था कि 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने शादी का झांसा देकर उसका आर्थिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर शोषण किया था. दयाल इस बड़ी मुसीबत से अभी उबर भी नहीं पाए थे कि जयपुर की एक और युवती ने उनके खिलाफ सांगानेर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है.
युवती का कहना है कि आरसीबी स्टार ने क्रिकेट में करियर संवारने का झांसा देकर उसका फायदा उठाया है. यही नहीं उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसे पिछले दो साल से इमोशनल ब्लैकमेल किया जा रहा था. युवती का कहना है जब उसका रेप किया गया. उस दौरान वह नाबालिग थी.
युवती की माने तो यश दयाल के साथ उसकी पहली मुलाकात जयपुर में हुई थी. स्टार क्रिकेटर वहां आईपीएल के मुकाबलों के लिए आया हुआ था. जहां उसकी मुलाकात हुई. युवती के मुताबिक दयाल ने उसे क्रिकेट से संबंधित कुछ टिप्स देने के लिए होटल में बुलाया. जहां उसका शारीरिक तौर पर शोषण किया गया.
यही नहीं युवती के मुताबिक दयाल आईपीएल के पिछले सीजन में सीतापुरा स्थित एक होटल में भी रुके थे. जहां उन्होंने पीड़िता को बुलाकर उसका रेप किया था.
युवती का कहना है जब उसका पहली बार रेप हुआ तब उसकी उम्र महज 17 साल थी. ऐसे में पुलिस ने यश दयाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी एफआईआर दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें- बेन स्टोक्स ने रच दिया इतिहास, सर गैरी सोबर्स, इयान बॉथम और जैक्स कैलिस के क्लब में हुए शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं