WTC Points Table: दूसरी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का आगाज हो गया है. भारत की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलकर अपने अभियान की शुरूआत की है. पहले टेस्ट मैच ड्रा रहने के कारण भारत और इंग्लैंड की टीम को अपने-अपने प्वाइंट्स बांटने पर बाध्य होना पड़ा है. ऐसे में दोनों टीमों को 4-4 प्वाइंट्स दिए गए हैं. लेकिन इसके बाद स्लो ओवर के लिए आईसीसी (ICC) ने दोनों टीमों पर जुर्माना लगा दिया है. इसके अवज में दोनों टीमों के टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स में से 2-2 अंक काट लिए गए हैं.अब एक टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के 2-2 प्वाइंट्स हो गए हैं. बता दें कि इस बार आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स को लेकर कई बदलाव किए हैं. टेस्ट मैच जीतने वाली टीम को 12 पॉइंट्स दिए जाएंगे. वहीं. ड्रॉ या टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को 4-4 पॉइंट्स दिए जाने का नियम बनाया गया है. ऐसे में भारतीय टीम को यकीनन 8 प्वाइंट्स का नुकसान बारिश की वजह से नॉटिंघम (Nottingham) टेस्ट ड्रा रहने से हुआ है.
This is how ICC Test Championship -II Points Table looks after the 1st Test match between IND vs ENG ended in draw. #ENGvsIND pic.twitter.com/wUL6fFs9wZ
— Mr.ன் (@Uravan_Official) August 8, 2021
दूसरी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के तहत भारत को 6 टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें 3 सीरीज विदेशी जमीन पर तो 3 सीरीज अपने घर पर खेलनी है. भारत इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज विदेशी जमीन पर खेल रहा है. बारत को विदेशी जमीन पर बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके अलावा अपने घर पर भारत की टीम श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा.
India Record Lord's: भारतीय टीम का कैसा रहा है लॉर्ड्स में रिकॉर्ड, जानकर चौंक जाएंगे आप..
England and India have been fined and docked two points each from their ICC World Test Championship 2021-23 tally for slow over-rates in the Nottingham Test.
— ICC (@ICC) August 11, 2021
Details #ENGvIND | #WTC23https://t.co/tthEorqDe9
स्लो ओवर के लिए काटे गए प्वाइंट्स
बता दें कि पहले टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों की ओर से स्लो ओवर रेट के साथ गेंदबाजी की गई थी, जिसके बाद दोनों टीमों पर मैच फीस का 40 फीसकी जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने के बाद दोनों टीमों के खाते से पेनल्टी ओवर के दो-दो प्वॉइंट्स कट गए हैं. अब लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों के पास सिर्फ 2-2 प्वाइंट्स हैं.
पहले टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता न्यूजीलैंड
पहले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड और भारत की टीम पहुंची थी, न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर टेस्ट क्रिकेट का बादशाह बनने का गौरव प्राप्त किया था. साल 2013 में टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइऩल खेला जाएगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं