विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2021

ENG vs IND: फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए तैयार की अनोखी फील्डिंग ड्रिल, देखकर यकीन नहीं होगा- Video

India vs England: लॉर्ड्स (Lords) टेस्ट मैच का इंतजार बेसर्बी से हो रहा है. पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा रहा था. ऐसे में भारतीय टीम हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच में अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहेगी

ENG vs IND: फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए तैयार की अनोखी फील्डिंग ड्रिल, देखकर यकीन नहीं होगा- Video
सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा

India vs England: लॉर्ड्स (Lords) टेस्ट मैच का इंतजार बेसर्बी से हो रहा है. पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा रहा था. ऐसे में भारतीय टीम हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच में अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहेगी. इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी जबरदस्त अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. खासकर भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग को लेकर प्रैक्टिस करते हुए देखे जा रहे हैं. दरअसल बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को फील्डिंग कोच आर श्रीधर अलग (Fielding Coach R Sridhar) तरह से फील्डिंग की प्रैक्टिस कराते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में जहां श्रीधर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं, दो खिलाड़ी कैच की प्रैक्टिस भी करते हुए दिखे जा रहे हैं. बीसीसीआई ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, "यह  ड्रिल कैसा है? फील्डिंग कोच @coach_rsridhar लड़कों को अपने पैर की उंगलियों पर रखते हुए.'

मुश्ताक अहमद ने चुनी अपनी फेवरेट ऑलटाइम प्लेइंग XI, चौंकाते हुए एक भारतीय और और एक पाक खिलाड़ी को दी जगह

वीडियो में भारतीय फील्डिंग कोच को  बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है, श्रीधर के दोनों ओर दो लोगों को रखा गया है, जाहिर तौर पर पंत का ध्यान भटकाने के लिए, जो गेंदबाज से गेंद प्राप्त करते हैं. इस तकनीक को देखक समझा जा सकता है कि श्रीधर पंत को विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करा रहे हैं. 

पहला टेस्ट मैच बारिश की कारण ड्रा रहा था, ऐसे में सीरीज इस समय 0-0 की बराबरी पर है. दूसरा टेस्ट मैच जो भी टीम जीतेगी वो सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने में सफल रहेगी. 

BAN vs AUS: शाकिब अल हसन का तहलका, ऐसा परफॉर्मेंस कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूरा किया अनोखा शतक

दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो लॉर्ड्स में अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. तस्वीर शेयर कर शास्त्री ने कैप्शन में लिखा, '@HomeOfCricket पर वापस आकर अच्छा लगा। यहां की कुछ बेहद प्यारी यादें.'

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने 18 टेस्ट मैच खेले है जिसमें केवल 2 टेस्ट मैचों में जीत मिली है. आखिरी बार भारत ने इस मैदान पर 2018 में टेस्ट मैच खेला था जिसमें भारतीय टीम को एक पारी और 159 रन से हार मिली थी. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com