विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2021

WTC Final: क्या पांचवें दिन भी होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम, कितने ओवर्स का खेल होने की उम्मीद

WTC Final का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. साउथैम्पटन में बारिश ने फैन्स का दिल तोड़ दिया है. लेकिन अब इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पांचवें दिन मौसम कैसा रहेगा (Southampton Weather Update, Day-5), इसको लेकर हर तरफ बात हो रही है

WTC Final: क्या पांचवें दिन भी होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम, कितने ओवर्स का खेल होने की उम्मीद
WTC Final: क्या पांचवें दिन भी होगी बारिश

WTC Final का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. साउथैम्पटन में बारिश ने फैन्स का दिल तोड़ दिया है. लेकिन अब इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पांचवें दिन मौसम कैसा रहेगा, इसको लेकर हर तरफ बात हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक साउथैंप्टन (Southampton Weather Update, Day-5) में मंगलवार को भी बारिश की आशंका है. लेकिन खेल होने की भी पूरी संभावना है. साउथम्‍पटन में छाए जरूर रहेंगे लेकिन बारिश ज्यादा नहीं होगी. जिससे पांचवें दिन का खेल को खेला जा सकेगा. इसके अलावा इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में  खराब रोशनी ने भी खेल में खलल डाला है. ऐसे में पांचवें दिन खराब रोशनी के कारण भी खेल को रोके जाने की उम्मीद है.

WTC Final: कोहली ने कीवी बल्लेबाज को दिखाई अकड़, 'गेंद को नहीं छू सकता है यह..' Video

कितने ओवर्स का हो पाएगा
बारिश के बाधा के कारण टेस्ट मैच को रिजर्व डे के दिन भी खेला जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि बारिश से ज्यादा बाधा नहीं पड़ा तो पांचवें दिन 98 ओवर्स का खेल कराया जा सकता है. यदि खराब रोशनी के कारण भी खेल रोका जाए तो अंपायर्स चाहेंगे कि आज कम से कम 80 ओवर्स का खेल जरूर हो, वहीं, रिजर्व डे के दि भी ज्यादा से ज्यादा ओवर्स कराए जाने की उम्मीद है. बता दें कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में अबतक केवल 141 ओवर ही फेंके जा सके हैं. इस समय न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी खेल रही है. कीवी टीम ने 2 विकेट पर 101 रन बनाए हैं.

कप्तान विलियमसन और रॉस टेलर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड की ओर से कॉनवे ने 54 रन और चॉम लैथम ने 30 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अबतक इशांत और अश्विन को 1-1 विकेट मिला है. कीवी टीम भारत की पहली पारी के आधार पर अभी भी 116 रन पीछे हैं.

बल्लेबाज ने छक्का मारकर तोड़ दिया अपनी ही कार का शीशा, फिर सिर पीटने लगा..देखें Video

भारत की पहली पारी में 217 रन
भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमट गई थी. भारत की ओर से रहाणे ने 49 और रोहित ने 34 रन बनाए थे. कप्तान कोहली 44 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए थे. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन ने कमाल करते हुए 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com