विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2021

WTC Final में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) में 4 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. शमी आईसीसी फाइनल (ICC Final) में भारत की ओर से 4 विकेट हॉल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं

WTC Final में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
WTC Final में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) में 4 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. शमी आईसीसी फाइनल (ICC Final) में भारत की ओर से 4 विकेट हॉल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस करने का रिकॉर्ड मोहिंदर अमरनाथ के नाम था. मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 विश्व कप फाइनल में 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इसके बाद इरफान पठान ने 2007 टी-20 विश्व कप के फाइनल में 16 रन देकर 3 विकेट लेने का कमाल किया था. आर पी सिंह ने 2007 वर्ल्ड टी-20 फाइनल में 26 रन देकर 3 विकेट लेने का रिकॉ़र्ड बनाया था.

WTC Final में मोहम्मद शमी का कोहराम, आखिरी टेस्ट खेल रहे बल्लेबाज को 'पलटी गेंद' पर किया बोल्ड- Video

वहीं, वेंकेटेश प्रसाद ने 2000 में खेले गए चैंपियनशिप फाइनल में 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे. 2002 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हरभजन सिंह ने 27 रन देकर 3 विकेट लेने का कमाल किया था. मदन लाल ने 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में 3 विकेट 31 रन पर देकर लिए थे. वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में 44 कन देकर 3 विकेट चटकाए थे. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) में शमी ने रॉस टेलर, वॉटलिंग, काइन जेमिसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को आउट करने का कमाल कर दिखाया. बता दें कि कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कमाल की बल्लेबाजी की और क्रीज पर खुंटा डालकर खड़े हो गए थे. विलियमसन ने 177 गेंद पर 49 रन की पारी खेली. विलियमसन की छोटी मगर संघर्ष भरी पारी का अंत इशांत शर्मा ने किया. कीवी टीम की पहली पारी 249 रन पर आउट हुई. न्यूजीलैंड ने भारत पर 32 रन की अहम बढ़त हासिल की है. भारत की ओर से इशांत ने 3 और शमी ने 76 रन देकर 4 विकेट लिए. अश्विन को 2 और जडेजा को 1 विकेट मिला.

WTC Final में मोहम्मद शमी का कोहराम, आखिरी टेस्ट खेल रहे बल्लेबाज को 'पलटी गेंद' पर किया बोल्ड- Video

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे. भारत की ओर से रहाणे ने 49 रनों की पारी खेली तो वहीं कप्तान कोहली ने 44 रन बनाए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com