रणभूमि सज चुकी है और दोनों तरफ के योद्धा तैयार हैं और 'बिगुल' बजने से पहले सभी खिलाड़ी खुद को धार देने में जुटे हुए हैं. जी हां, शुक्रवार से खेले जाने वाले उदघाटक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए अब दोनों टीमों की तैयारी बिल्कुल आखिरी दौर में हैं. इसी कड़ी में टीम विराट (Virat Kohli) ने बुधवार को नेट पर जमकर पसीना बहाया. आईसीसी (ICC) ने वीरवार को टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इससे देखकर आप समझ सकते हैं कि विराट के वीर WTC Final के लिए कैसी तैयारी कर रहे हैं वीडिो के कैप्शन पर लिखा, भारत फाइनल के लिए तैयार है #WTC21 फाइनल से पहले खिलाड़ी बेहतर दिख रहे हैं.ध्यान दिला दें कि भारत ने मंगलवार को मुकाबले के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इस टीम में कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के हीरो इस टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे थे.
WTC Final से पहले विराट कोहली ने ICC Ranking में किया उलटफेर, इस नंबर पर पहुंचे
We are excited to play the #WTC21 Final. #TeamIndia vice-captain @ajinkyarahane88 speaks about the mood in the camp ahead of the summit clash against New Zealand. pic.twitter.com/WdvezBPgOQ
— BCCI (@BCCI) June 16, 2021
वॉशिंगटन सुंदर, शारदूल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को इस टीम से बाहर रखा गया है, जबकि रवींद्र जडेजा की टीम में वापस हुयी है. जडेजा की वापसी ने अक्षर पटल के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दिनों स्वप्न सीखा आगाज किया था. अभ्यास मैच में एक टीम के कप्तान बनाए गए केएल राहुल भी इस 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं हैं.
WTC Final मुकाबले पर बोले गावस्कर, कहा- इन दो खिलाड़ियों को एक साथ प्लेइंग XI में रखना होगा
फाइनल से पहले टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि खिलाड़ी बहुत ही उत्साहित हैं और हालिया सालों में स्थायित्व भरे प्रदर्शन के चलते हम फाइनल में पहुंचे हैं. रहाणे ने यह भी कहा कि वह आलोचना को स्वीकार कर खुश हैं. इस बात से अंतर पैदा नहीं होता कि वह 30-0 रन बनाते हैं या शतक बनाते हैं. उनके लिए आखिर में परिणाम मायने रखता है. उन्होंने कहा कि मैं अपने नैसर्गिक खेल खेलूगा. यहां शतक नहीं, बल्कि जीतना महत्वपूर्ण है. मैं अपने पर दबाव नहीं डालना चाहता. अगर मेरे 30-40 रन टीम के लिए अहम साबित होते हैं, तो मुझे खुशी होगी. भारतीय 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं