WTC Final से पहले भारतीय टीम ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आपस में एक मैच भी खेला जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कमाल करते हुए वनडे के अंदाज में शतकीय पारी खेली. पंत के अलावा शुबमन गिल (Shubhman Gill) भी इंट्रा स्क्वाड मैच में अर्धशतक जमाने में सफल रहे. इसके अलावा इशांत शर्मा ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए. इन खिलाड़ियों के अलावा इंट्रा स्क्वाड मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी से सभी को चकित कर दिया. बीसीसीआई (BCCI) ने कोहली का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कप्तान गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो में कोहली बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के सामने गेंदबाजी कर रहे हैं. भारतीय कप्तान की गेंदबाजी में सबसे अच्छी बात ये रही कि उनकी गेंद काफी स्विंग हुई, जिससे बल्लेबाज केएल राहुल भी सकपका गए जाते हैं.यही नहीं राहुल कोहली की स्विंग खाती गेंद पर आउट होते-होते बच गए. जिस गेंद पर राहुल आउट होने से बचे वह गेंद हवा में स्विंग होते हुए बल्लेबाज के जड़ के पास गई. वो तो गनिमत रहा कि बल्लेबाज आखिरी समय में गेंद को बल्ले से संपर्क करा पाया, वरना कोहली बल्लेबाज को आउट कर पाने में सफल रहते.
Captain vs Captain at the intra-squad match simulation.
— BCCI (@BCCI) June 12, 2021
What do you reckon happened next?
Straight-drive
Defense
LBW#TeamIndia | @imVkohli | @klrahul11 pic.twitter.com/n6pBvMNySy
धोनी ने दिखाया सुपरहीरो वाला अंदाज, घोड़े के साथ लगा दी रेस, बीवी Sakshi बोलीं- मजबूत, तेज..'- Video
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कोहली ऐसी घातक गेंद करने के बाद मुस्कुराते हुए भी नजर आते हैं. फैन्स कोहली के इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं. 18 जून को साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड (Ind Vs NZ) की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइऩल (World Test Championship Final) में मैदान पर उतरेगी. कोहली की ऐसी गेंदबाजी को देखकर फैन्स यह सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं कि कप्तान को ऐतिहासिक फाइनल में गेंदबाजी करनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं