विज्ञापन
This Article is From May 29, 2018

चोटिल ऋद्धिमान साहा का अफगानिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट मैच में खेलना संदिग्‍ध

भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा आईपीएल 2018 के दौरान लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं.

चोटिल ऋद्धिमान साहा का अफगानिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट मैच में खेलना संदिग्‍ध
आईपीएल 2018 में साहा केकेआर के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर के दौरान चोटिल हो गए थे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा आईपीएल 2018 के दौरान लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. इस कारण उनका अफगानिस्‍तान के खिलाफ अगले माह होने वाले एकमात्र टेस्‍ट में खेलना संदिग्‍ध है.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.साहा इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. आईपीएल में साहा कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में दौरान चोटिल हो गए थे.

यह भी पढ़ें: ऋद्धिमान साहा ने सिर्फ 20 गेंदों में बनाया शतक, 1 ओवर में जड़े छह छक्के...

आईपीएल में साहा, केन विलियमसन के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए दूसरे क्वालीफायर में विकेटकीपिंग के दौरान उनको अंगूठे में चोट लग गई थी. इस चोट के कारण वह रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाए थे.बीसीसीआई ने बयान में बताया है, "साहा की चोट की जांच विशेषज्ञों द्वारा कराई जाएगी.

वीडियो: ईरानी ट्रॉफी में शतक जमाने वाले ऋद्धिमान साहा से खास बातचीत
बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट पर बारीक निगाह रखेगी.' साहा को 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में शुरू हो रहे टेस्ट मैच की टीम में चुना गया है. साहा टीम में इकलौते विकेटकीपर हैं. अगर वह चोट के कारण टीम से बाहर  होते हैं तो दिनेश कार्तिक या पार्थिव पटेल को टीम में स्‍थान किया जा सकता है. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: