
WPL 2023: RCB W vs UPW W
WPL 2023 RCB vs UPW: विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और यूपी वॉरियर्स के बीच ब्रेबॉन स्टेडियम मंबई में खेले गए मुकाबले में यूपी ने बेंग्लुरू को 10 विकेट से करारी मात दी है. आरसीबी की इस टूर्नामेंट में ये लगातार चौथी हार है. बेंगलुरू के दिए 139 रनों के लक्ष्य को यूपी ने बिना कोई विकेट गंवाए 13 ओवर में ही हासिल कर लिया. यूपी की तरफ से कप्तान एलिसा हिली ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. वहीं बेंगलुरू की कोई भी गेंदबाज़ यूपी के बल्लेबाज़ों को आउट नहीं कर पाईं.
यह भी पढ़ें
माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड
IPL के फाइनल में CSK की जीत के बाद क्रेजी फैन ने अजीबोगरीब तरीके से किया सेलिब्रेट, लोग बोले- ये कौन सा भाईरस है
"सरकारी नौकरी के लिए क्रिकेटर से मांगे 2 करोड़...": भगवंत मान ने चन्नी और उनके भतीजे का खोला 'राज'
इससे पहले बैंगलुरू ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 138 रन बनाए थे. ऐलिस पैरी ने बेंगलुरू के लिए सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. वहीं यूपी के लिए सोफी एकलेस्टन ने 4 विकेट चटकाए, दीप्ति शर्मा ने 3 व राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 विकेट झटका.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू प्लेइंग XI:
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, सहाना पवार, कोमल जंजाद, रेणुका ठाकुर सिंह
यूपी वॉरियर्स प्लेइंग XI:
एलिसा हीली (कप्तान & विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़