विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2024

WTC Final Scenarios : भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक जंग, जानिए ये टीमें कैसे पहुंच सकती है WTC फाइनल में

WTC 2025 final: Qualification scenarios, भारत को अपने बचे टेस्ट मैचों में कमाल का खेल दिखाकर अपनी जगह पक्की करनी होगी. ऐसे में जानते हैं सभी टीमों के बारे में जो अब WTC के फाइनल में पहुंचने की जंग में शामिल हो गई है. 

WTC Final Scenarios :  भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक जंग, जानिए ये टीमें कैसे पहुंच सकती है WTC फाइनल में
WTC Final Scenario for All Teams

World Test Championship Final Scenario :  पुणे टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड ने 113 रन से हराकर WTC के प्वाइंट्स टेबल में भूचाल ला दिया है. अब भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका के साथ साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम  भी WTC फाइनल में पहुंचने की जंग में शामिल हो गई है. न्यूजीलैंड ने भारत को दो टेस्ट मैचों में हराकर WTC फाइनल की जंग को दिलचस्प बना दिया है. खासकर भारत के लिए खतरे की घंटी बज गई है. अब भारत को अपने बचे टेस्ट मैचों में कमाल का खेल दिखाकर अपनी जगह पक्की करनी होगी. ऐसे में जानते हैं सभी टीमों के बारे में जो अब WTC के फाइनल में पहुंचने की जंग में शामिल हो गई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

भारतीय टीम कैसे पहुंच सकती है फाइनल में

भारतीय टीम को अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के सर्किल में 6 मैच और खेले हैं. जिसमें कम से कम भारत को 4 टेस्ट मैच जीतने ही होंगे. भारतीय टीम को अब एक टेस्ट न्यूजीलैंड और 5 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं. अब अगर भारतीय टीम 6 में से 4 टेस्ट मैच जीतने में सफल रही तो फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. वहीं, अगर 6 में से तीन टेस्ट मैच जीतती है तो फिर दूसरी टीमों के परिणाम पर भारत को निर्भर रहना पड़ सकता है. भारतीय टीम का इस समय जीत प्रतिशत अंक 62.82  का है  और प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है .

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: AFP

ऑस्ट्रेलियाई टीम कैसे पहुंच सकती है फाइनल में 

इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिाई टीम को अपने इस सर्किल में अभी 7 टेस्ट मैच और खेलने हैं जिसमें से 4 मैच में जीत जरूरी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर पर 5 टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेलेगी और 2 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका में जाकर खेलने हैं. 

ऑस्ट्रेलिया का वर्तमान में जीत प्रतिशत- 62.50 

Latest and Breaking News on NDTV

श्रीलंका की टीम कैसे पहुंच सकती  है फाइनल में

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में इस समय तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है. श्रीलंका को अभी 4 टेस्ट मैच और खेलने और इनमें से 3 में जीत जरूरी है. श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका में जाकर 2 टेस्ट मैच खेलेगी और फिर घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. 

श्रीलंका का वर्तमान में जीत प्रतिशत- 55.56 

Latest and Breaking News on NDTV

न्यूजीलैंड की टीम कैसे पहुंय सकती है फाइनल में

भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों को जीतकर कीवी टीम ने प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल कर दिया है. फाइनल की रेस में न्यूजीलैंड की टीम पहुंच गई है. न्यूजीलैंड को अभी 4 टेस्ट मैच और खेलने हैं. जिसमे एक टेस्ट मेच भारत के खिलाफ भारत में, और तीन टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलने हैं. 

न्यूजीलैंड का वर्तमान में जीत प्रतिशत- 50.00

Latest and Breaking News on NDTV

साउथ अफ्रीका कैसे पहुंच सकती है फाइनल में (South Africa)

 साउथ अफ्रीका अपने आने वाले पांचों मैच में जीत हासिल करती है तो अफ्रीकी टीम के पास जीत का प्रतिशत 69.44 का हो जाएगा. वहीं,  4 मैच जीतती है और केवल एक मैच ड्रा करती है तो जीत प्रतिशत 63.88 का होगा. इसके अलावा अपने बचे 5 में से 4 में जीत और एक में उसे हार का सामना करना पड़ता है तो अफ्रीकी टीम के पास जीत का प्रतिशत 61.11 का हो जाएगा.  

अब इसके अलावा साउथ अफ्रीकी टीम को अपने 5 मैच में तीन जीतती है और 2 ड्रा करती है तो जीत प्रतिशत अंक 58.33 का हो जाएगा. वहीं, 5 में से तीन में जीत और एक में हार, एक में ड्रा करने में सफल रहती है तो टीम का जीत प्रतिशत अंक 55.55 का हो जाएगा. वहीं, 3 में जीत और 2 में अफ्रीकी टीम का हार नसीब होती है तो साउथ अफ्रीका के पास जीत का प्रतिशत 52.78 का होगा. वर्तमान में साउथ अफ्रीकी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. 

साउथ अफ्रीका के बचे मैच (South Africa Team)
अभी साउथ अफ्रीकी टीम को एक मैच बांग्लादेश के खिलाफ बांग्लादेश में खेलना है तो वहीं,  2 टेस्ट मैच पाकिस्तान के साथ अपने घर पर और आखिरी के 2 टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ अपने घर पर ही खेलने हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के पास फाइनल की रेस में बने रहने का अच्छा मौका है. 

साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत-  47.62 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com