विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2015

वर्ल्डकप : वाकई 'विराट' पारी

Vimal Mohan, Rajeev Mishra
  • Cricket,
  • Updated:
    फ़रवरी 15, 2015 15:33 pm IST
    • Published On फ़रवरी 15, 2015 14:36 pm IST
    • Last Updated On फ़रवरी 15, 2015 15:33 pm IST

वर्ल्डकप के शुरू होने से पहले विराट कोहली फ़ॉर्म में नहीं नज़र आ रहे थे। उनकी बैटिंग को लेकर टीम मैनेजमेंट को चाहे बड़ी फ़िक्र नहीं हो, जानकार और फ़ैन्स उनके बल्ले के नहीं चलने को लेकर बड़े फ़िक्रमंद नज़र आ रहे थे। विराट दरअसल भारतीय टीम की ऐसी उम्मीद हैं जो हर दबाव में और निखर जाते हैं।

वर्ल्डकप में एओडिलेड में विराट कोहली ने 126 गेंदों पर 107 रन की ऐसी यादगार पारी खेली है जो उनकी लोकप्रियता को सौ गुणा बढ़ा देगी। वो पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शतकीय पारी खेली है। इस पारी के दौरान उन्हें आधा जीवनदान भी मिला, लेकिन उन्होंने जिस तरह से अपनी पारी को संवारा वो टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट की दिशा तय कर सकता है।

पिछले तीन महीने के दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ कभी इस कदर नहीं चमके। लेकिन मौक़ा आया तो विराट की विराट पारी ने स्कोर को 300 की सीमा रेखा पर पहुंचने का मौक़ा दिला दिया। विराट का फ़ॉर्म में आना टीम इंडिया को और ख़ौफ़नाक बना देता है और डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया की दावेदारी को और मज़बूत करता है।

विराट कोहली के वनडे करियर का 22वां शतक पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उनकी दूसरी शतकीय पारी है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टीम इंडिया का रिकॉर्ड 5-0 का है। विराट की पारी ने इसे 6-0 बनाने का शानदार मौक़ा दिया है। विराट वाकई मैच विनर हैं। वर्ल्ड कप में विराट का ये दूसरा शतक है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की है यकीन करना चाहिए कि उनकी ऐसी और कई पारियां फ़ैन्स को ज़रूर देखने को मिलेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, भारत-पाक मैच, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, Virat Kohli, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015