
वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभ्यास सत्र में लीजेंड स्पिनर शेन वॉर्न पहुंचे। ये शेन वॉर्न का जादू है कि जब वे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभ्यास को कवर कर रहे सारे टीवी कैमरे वॉर्न की ओर फोकस करते नजर आए।
लेकिन वॉर्न नेट्स अभ्यास को देखने के लिए नहीं पहुंचे थे, वे तुरंत ही टीम के अभ्यास में शामिल हो गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को काफी देर तक स्पिन गेंदबाज़ी कराई।
इसके बाद उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ एरॉन फ़िंच और जेम्स फॉकनर को भी अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से अभ्यास कराया। वॉर्न ने अपनी स्पिन गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को कई बार छकाया। इसके बाद वॉर्न ने टीम के खिलाड़ियों को टिप्स दिए।
इस दौरान कप्तान माइकल क्लार्क से शेन वॉर्न कुछ ज्यादा सलाह मशविरा करते नजर आए। सिडनी की पिच को स्पिनरों का मददगार माना जाता है और टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी इस वर्ल्ड कप में खासी कामयाब रही है। इन दोनों ने अब तक भारत के लिए 21 विकेट चटकाए हैं।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्लेन मैक्सवेल और स्टीवन स्मिथ जैसे पार्ट टाइमर स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा कर रही है। ऐसे में वॉर्न की सलाह ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए अहम साबित हो सकती है। शेन वॉर्न वर्ल्ड कप के पहले सेमीफ़ाइनल में कमेंट्री करने के लिए ऑकलैंड में थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को टिप्स देने के लिए वे सीधे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ही पहुंचे।
वॉर्न की सलाह इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे खुद दो दो बार वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे हैं। 1996 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ और 1999 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेन वॉर्न मैन ऑफ द मैच रहे थे। वॉर्न से पहले स्टीव वॉ भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के नेट्स पर सलाह मशिवरा देने पहुंचे थे। अब देखना है कि इन दिग्गजों की सलाह क्लार्क की टीम के कितना काम आएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं