विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2015

वर्ल्ड कप 2015 : स्कॉटलैंड के खिलाफ मुश्किल से जीता न्यूजीलैंड

वर्ल्ड कप 2015 : स्कॉटलैंड के खिलाफ मुश्किल से जीता न्यूजीलैंड
नई दिल्ली:

खिताब की दावेदार मानी जा रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप 2015 के पूल-ए के अपने दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड को तीन विकेट से हरा दिया। यह न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत है।

कीवी टीम ने 151 गेंदें शेष रहते यह मैच जीत लिया, लेकिन कमजोर स्कॉटलैंड के खिलाफ उसे 143 रनों का आसान सा लक्ष्य हासिल करने के लिए सात विकेट गंवाने पड़े। मेजबान टीम ने 24.5 ओवरों में मैच अपने नाम किया।

स्कॉटलैंड ने विश्व कप में अब तक एक भी जीत नहीं हासिल की है, लेकिन कीवी टीम के खिलाफ मैदान में उसकी मौजूदगी से साफ लग रहा था कि वह पहली जीत के लिए किस कदर आतुर है।

केन विलियमसन ने सबसे अधिक 38 रन बनाए, जबकि ग्रांट इलियट ने 29 रनों का योगदान दिया। केन और इलियट ने चौथे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की।

मार्टिन गुपटिल ने 17, कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने 15, रॉस टेलर ने सात, कोरी एंडरसन ने 11 और ल्यूक रोंची ने 12 रन बनाए।

डेनियल विटोरी आठ और एडम मिलने एक रन पर नाबाद लौटे। स्कॉटलैंड की ओर से इयान वार्डलॉ और जोश डावे ने तीन-तीन विकेट लिए।

यह किसी गैर टेस्ट योग्यता प्राप्त टीम के खिलाफ 150 रनों से कम के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम की सबसे छोटी जीत है।

इससे पहले, अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 142 रनों पर सीमित कर दिया।

मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के सभी बल्लेबाजों को 36.2 ओवरों में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

मैट माचान (56) और रिची बेरिंग्टन (50) को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ सका। माचान ने 79 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया।

इसी तरह बेरिंग्टन ने 80 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। दोनों ने 12 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद पांचवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद फिर लगातार अंतराल पर स्कॉटलैंड के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 142 रनों पर पवेलियन लौट गई। स्कॉटलैंड के सात बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके।

न्यूजीलैंड की ओर से डेनियल विटोरी और हरफनमौला कोरी एंडरसन ने तीन-तीन विकेट लिए। टिम साउदी और ट्रेंट बाउल्ट को दो-दो विकेट मिले। बाउल्ट को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्कॉटलैंड बनाम न्यूजीलैंड, Scotland Vs New Zealand, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015