पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बुधवार को मैकलीन पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 129 रनों से हरा दिया। यह लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान की दूसरी जीत है।
पाकिस्तान ने यूएई के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में यूएई की टीम 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 210 रन ही बना सकी। यूएई की सफलता यह रही कि 25 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद भी वह पाकिस्तानी आक्रमण पंक्ति के सामने पूरे 50 ओवर खेलने में सफल रहा। यह यूएई की लगातार चौथी हार है।
यूएई की ओर से शैमान अनवर ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। अनवर ने 88 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। खुर्रम खान ने 43 और भारतीय मूल के खिलाड़ी स्वप्निल पाटिल ने 36 रनों का योगदान दिया।
खान ने 54 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के लगाए। पाटिल ने 68 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए। इसके अलावा निचले क्रम पर अमजद जावेद ने 33 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए।
पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान, शाहिद अफरीदी और वहाब रियाज ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में पाकिस्तान के लिए 93 रनों की शानदार पारी खेलने वाले अहमद शहजाद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों का सामना कर छह विकेट पर 339 रन बनाए। यह विश्व कप में उसका दूसरा सर्वोच्च योग है। इससे पहले उसने 2007 विश्व कप में किंग्सटन में जिम्बाब्वे के खिलाफ 349 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के लिए शहजाद ने 93, हारिस सोहेल ने 70, शोएब मकसूद ने 45, कप्तान मिस्बाह उल हक ने 65 और शाहिद अफरीदी ने सात गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 21 रनों की पारी खेली। यूएई की ओर से मंजूला गुरुगे ने चार विकेट हासिल किए।
पाकिस्तान ने 10 रन के कुल योग पर ही नासिर जमशेद (4) का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद शहजाद और सोहेल ने दूसरे विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी निभाई। यह इस विश्व कप में पाकिस्तान की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।
सोहेल 83 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाने के बाद 170 रनों के कुल योग पर आउट हुए। 176 के कुल योग पर पाकिस्तान ने शहजाद का भी विकेट गंवा दिया। शहजाद 105 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाने के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए।
इसके बाद मकसूद और मिस्बाह ने चौथे विकेट के लिए तेजी से 75 रन जोड़े। मकसूद 251 रनों के कुल योग पर आउट हुए। उन्होंने 31 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के जड़े।
उमर अकमल ने इसके बाद 13 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए और कप्तान के साथ 61 रनों की साझेदारी की।
उमर का विकेट 312 रन पर गिरा और फिर मिस्बाह भी इसी योग पर आउट हुए। मिस्बाह का विकेट 49वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा। इसके बाद अफरीदी ने आठ में से सात गेंदों का सामना किया और तूफानी अंदाज में 21 रन बटोरे।
अपनी इस तूफानी पारी के दौरान अफरीदी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 8,000 रन पूरे किए। 8,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अफरीदी का स्ट्राइक रेट सबसे अधिक है। अफरीदी ने 116.86 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जबकि भारत के वीरेंद्र सहवाग (8273) ने 104.33 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं।
अफरीदी और सहवाग ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक है। अफरीदी और सहवाग के बाद स्ट्राइक रेट की दौड़ में तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने 96.94 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 9,619 रन बनाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं