
वर्ल्डकप 2019 में बल्ले से किए गए शानदार प्रदर्शन का इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy)को 'इनाम' मिला है. रॉय को 24 जुलाई से आयरलैंड के खिलाफ (England vs Ireland) लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम (England Team) में चुना गया है. जेसन ने पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में स्थान बनाया है. गौरतलब है कि जेसन रॉय ने हाल में हुए वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) की 7 पारियों में 443 रन बनाए थे और टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भी चुने गए थे. हरफनमौला बेन स्टोक्स ओर जोस बटलर को चार दिनों तक चलने वाले इस मैच के लिए आराम दिया गया है जबकि मार्क वुड चोट के कारण इस मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे. अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को वर्ल्डकप चैंपियन बनाने वाले इयोन मोर्गन भी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं.
एमएस धोनी नहीं जाएंगे विंडीज दौरे पर, बीसीसीआई अधिकारी ने किया साफ..
समरसेट के ऑलराउंडर लेविस ग्रेगोरी को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. 27 वर्षीय इस गेंदबाज ने इंग्लैंड लायंस के लिए 13.88 की औसत से कुल 44 विकेट लिए थे. श्रीलंका में अपना वनडे डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज ओली स्टोन को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. प्रतिष्ठित एशेज टेस्ट सीरीज से पहले लगने वाले ट्रेनिंग कैम्प के लिए भी 16 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई है.
आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम : जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जिमी एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, सैम कुरेन, जो डेनली, लुईस ग्रेगोरी, जैक लीच, जेसन रॉय, ऑली स्टोन और क्रिस वोक्स।
प्री-सीजन ट्रेनिंग कैम्प के लिए : मोइन अली, जिमी एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जो डेनली, लुईस ग्रेगरी, जैक लीच, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड. (इनपुट: एजेंसी)
वीडियो: न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड पहली बार बना वर्ल्डकप चैंपियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं