अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. भारत की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन की जगह शुभमन गिल की वापसी हुई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीते आंकड़ों को देखें तो भारत का यह फैसला सही लगता है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीते 5 मैच के रिजल्ट के देखें तो कप्तान का फैसला सही लगती है. स्टेडियम में बीते 5 खेले मुकाबलों में से तीन में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.
टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा,"हम पहले गेंदबाजी करेंगे, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता, शानदार माहौल. निश्चित रूप से हममें से बहुत से लोग वास्तव में कुछ असाधारण अनुभव करने जा रहे हैं. यह अच्छा ट्रैक है, ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला, ओस एक बड़ा कारक हो सकता है और इसे ध्यान में रखते हुए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं."
हालांकि, अगर अहमदाबाद में हुए अभी तक के कुल मुकाबलों पर नजर दौड़ाएं तो भारतीय टीम के लिए यह परेशानी का सबब हो सकता है, क्योंकि इस मैदान पर खेले गए 29 वनडे मुकाबलों में 16 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं. यहां पहली पारी में औसत स्कोर 237 रन का है. जबकि दूसरी पारी में यह 206 रन का है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर 365 रन का है. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप के जो मुकाबले हुए हैं, उसमें से 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
यह भी पढ़ें: India vs Pakistan Live Score, World Cup 2023: मेगा मुकाबले में भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला
यह भी पढ़ें: कब और कहां होगा लाइव टेलीकास्ट, फ्री देखना तो क्या करें? जाने पूरी डिटेल्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं