विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2023

World Cup 2023: 'वर्तमान खिलाड़ियों को मेरे सुझाव की जरुरत नहीं, ये खिलाड़ी बहुत...', कपिल देव का चौंकाऊ बयान

कपिल देव (Kapil Dev) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल (India vs New Zealand) मुकाबले से पहले खासी चौंकाने वाली बात कही

World Cup 2023: 'वर्तमान खिलाड़ियों को मेरे सुझाव की जरुरत नहीं, ये खिलाड़ी बहुत...',  कपिल देव का चौंकाऊ बयान
नई दिल्ली:

वर्तमान टीम इंडिया का इस समय क्या स्तर हो चला है, यह आप उनके बयान से समझिए. कपिल देव (Kapil Dev) ने टीम रोहित की तारीफ करते हुए कहा है कि खेल को लेकर वर्तमान खिलाड़ियों को उनके तकनीकी सुझाव की जरुरत नहीं है. पूर्व दिग्गज ने कहा है कि वह वर्तमान खिलाड़ियों का केवल मार्गदर्शन भर कर सकते हैं. और ये खिलाड़ी खेल के तकनीकी और बाकी पहलुओं को लेकर खासे बौद्धिक और समझदार हैं. कपिल देव का यह बयान World Cup 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल (Ind vs Nz semfiFinal) से ठीक पहरे आया है. टीम रोहित लीग राउंड में नौ में से नौ मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम इंडिया के हर होर चर्चे हैं. एक पोडकास्ट में जब सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कपिल देव के तकनीकी सुझाव की बात पर कपिल देव ने कहा, वास्तव में मेरे किसी सुझाव की जरुरत नहीं है. मैं उनसे यह नहीं कहना चाहता है कि इस तरह खेलो, उस तरह खेलो. मैं इस सबसे खुद को अलग रखते हुए उन्हें खेलते हुए देखना चाहता हूं.

क्या वर्तमान टीम के खिलाड़ी मदद के लिए आपसे सुझाव मांगते हैं, पर कपिल बोले कि नहीं. वे मदद के लिए मेरे पास नहीं आते. कुछ हैं जो चाहते हैं, तो कुछ नहीं चाहते. मैं किसी पर दबाव नहीं बना सकता. ऐसा करने के लिए उनकी कोई बाध्यता नहीं है. पूर्व कप्तान ने कहा कि ये खिलाड़ी बहुत ही बौद्धिक हैं. इन्हें हमारे जैसे लोगों की जरुरत नहीं है. हम उसने बेहतर नहीं हैं. हम केवल उन्हें बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देशित कर सकते हैं. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com