
World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत-अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम (India Cricket team) ने अफगानिस्तान को हरा दिया. इस मैच में भारतीय टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की. अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket team) के खिलाफ हुए इस मैच में दो भारतीय बल्लेबाज- विराट कोहली (Virat Kohli) (67) और केदार जाधव (Kedar Jadhav) (52) ही अर्धशतक लगा सके.
That feeling when you have belief in @Jaspritbumrah93 & @MdShami11 courtesy @JadhavKedar #TeamIndia #INDvAFG #CWC19 pic.twitter.com/LBwapJOj9o
— BCCI (@BCCI) June 22, 2019
IND vs AFG: मोहम्मद शमी की हैट्रिक, टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया
वर्ल्ड कप के तीन मैचों में जाधव (Kedar Jadhav) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia team) के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. वहीं पाकिस्तान (Pakistan team) के खिलाफ उन्होंने महज आठ गेंदे खेली थीं. इतने कम समय में प्रदर्शन करना भी चुनौती होती है, और जाधव इसे स्वीकार भी करते हैं. उन्होंने कहा, 'सबसे मुश्किल चीज बल्लेबाजी के लिए अपनी बारी का इंतजार करना होता है. टूर्नामेंट में ऐसा एक बार ही होता है जब आपको इतनी सारी गेंद खेलने का मौका मिलता है. जब से मैंने भारत (India team) के लिए खेलना शुरू किया है, तब से यह ऐसा ही रहा है, क्योंकि पिछले चार वर्षों से हमारा शीर्ष क्रम बहुत मजबूत रहा है.'
Target 225 for Afghanistan.
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) June 22, 2019
Well played Virat Kohli and Kedar Jadhav. Never easy to score runs on such difficult and slow pitch.
Time for our bowlers to wrap them up below 180. #INDvAFG #AFGvIND pic.twitter.com/qVKgXxCqLe
World Cup 2019: कुछ ऐसे सरफराज अहमद जमकर बरसे पूर्व क्रिकेटरों पर
जाधव (Kedar Jadhav) को अफगानिस्तान (Afghanistan team) के खिलाफ ही 68 गेंद खेलने का मौका मिला और उन्होंने क्रीज पर डेढ़ घंटे (88 मिनट) का समय बिताया. महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने कहा, 'जब सबकुछ ठीक होता है तो मुझे क्रीज पर बहुत कम समय मिलता है. अफगानिस्तान के खिलाफ मुझे कुछ गेंद मिलीं. मुझे छठे नंबर पर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था.'
VIDEO: धवन के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं