विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2015

क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं टीमें और टीमों के बीच भिड़ंत का लेखा-जोखा

क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं टीमें और टीमों के बीच भिड़ंत का लेखा-जोखा
टीम इंडिया की फाइल फस्वीर
नई दिल्ली:

वर्ल्डकप में क्वार्टर फ़ाइनल की तस्वीर साफ़ हो गई है। 42 मैचों के बाद 14 टीमों में से 8 टीमें नॉटआउट दौर में पहुंची हैं।

पूल-ए से न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्वालिफ़ाई किया। जबकि पूल-बी से भारत, दक्षिण अफ़्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ अगले दौरे में पहुंची हैं। अब सुधार करने और वापस आने की गुंजाइश ख़त्म हो गई है, क्योंकि अब एक गलती इन टीमों को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।

1. पहला क्वार्टर फ़ाइनल
पहला क्वार्टर फ़ाइनल श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के बाच में 18 मार्च को है। इन दोनों के बीच अभी तक 59 वन-डे मैच हुए हैं, जिसमें श्रीलंका ने 29 बार जबकि दक्षिण अफ़्रीका ने 28 बार बाज़ी मारी। वर्ल्ड कप में ये टीमें 4 बार भिड़ी हैं, 2 बार दक्षिण अफ़्रीका को जीत मिली जबकि एक बार श्रीलंका को और एक मैच टाई रहा था।

2. दूसरा क्वार्टर फ़ाइनल
19 तारीख़ को टूर्नामेंट में अपराजित टीम इंडिया और बांग्ला टाइगर्स के बीच मुकाबला होगा। इन दोनों टीमों के बीच में 28 मुकाबलें हुए हैं, जिसमें भारत ने 24 मैच जीते जबकि बांग्लादेश ने 3, एक मैच बेनतीजा रहा। वर्ल्डकप में दो बार ये टीमें आपस में टकराई जहां पर भारत और बांग्लादेश ने 1-1 बार जीत हासिल की।

3. तीसरे क्वार्टर फ़ाइनल
ऑस्ट्रेलिया की टक्कर पाकिस्तान से एडीलेड में होनी है। चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने पाक का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। इन दोनों टीमों के बीच में 92 मैच हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 57 मैच जीते जबकि पाकिस्तान ने 31, जबकि वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड बराबरी का है, 8 मैचों में 4 जीत ऑस्ट्रेलिया और इतनी ही जीत
पाकिस्तान के नाम है।

4. चौथा क्वार्टर फ़ाइनल
आखिरी क्वार्टर फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड की टक्कर वेस्टइंडीज से होगी। न्यूज़ीलैंड को इस मैच में फेवरेट माना जा रहा है। वैसे ये दोनों टीमें 60 बार टकराई हैं, वेस्टइंडीज़ को 30 बार विजय मिली, न्यूज़ीलैंड ने 23 बार बाज़ी मारी। वर्ल्डकप में हुए छह मैचों में रिकॉर्ड बराबरी का है।

क्वार्टर फ़ाइनल और आगे होना वाले नॉकआउट मैचों के लिए रिज़र्व डे रखा गया है। अगर नतीजा किसी वजह से रिज़र्व डे में भी नहीं आ सका तो पूल में ज्यादा ऊपर रहने वाली टीम को विजेता माना जाएगा। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि खिलाड़ियों की असल परीक्षा और टीमों के लिए असली वर्ल्ड कप तो 18 तारीख से शुरू होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्डकप क्वार्टर फाइनल, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, World Cup Quarter Finals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com