
बांग्लादेश के खिलाफ 19 मार्च को होने वाले क्वार्टर-फाइनल मुकाबले के लिए भारत की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। लेकिन टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी की नजरें अब भी आसमान पर टिकीं हैं।
मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को मेलबर्न शहर पर बादलों की घनी चादर रहेगी। इतना ही नहीं दिन में तेज हवाएं चलेंगी और पूरे दिनभर बारिश होने की भी संभावना बनी रहेगी। ऐसे में टॉस जीतने के बाद धोनी क्या करेंगे इस पर आखिरी रणनीति बनाई जा रही है।
वैसे तो टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करती है, लेकिन अगर बारिश की संभावना बहुत ज्यादा रही तो शायद धोनी इस रणनीति में बदलाव कर सकते हैं। नॉकआउट मुकाबलों के लिए एक दिन रिजर्व रखा गया है। अगर बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया तो ये मुकाबला शुक्रवार को भी हो सकता है। टीम इंडिया के फैंस चाहेंगे कि डकवर्थ-लुईस के नियम टीम इंडिया की चिंता ना बढ़ा दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं