
नई दिल्ली:
संयुक्त अरब अमीरात के ख़िलाफ़ वनडे मुक़ाबले से मोहम्मद शमी बाहर हो गए हैं। इस मैच से पहले उनके बाएं घुटने में मुश्किल आ गई है। अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के मुताबिक ये चोट गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें इंजेक्शन लेना पड़ रहा है।
ऐसे में टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम देने का फैसला लिया है। मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया के सबसे कामयाब गेंदबाज़ साबित हुए हैं। उन्होंने पहले दो मैच में 6 विकेट झटके हैं वो भी महज 3.82 की इकॉनमी रेट के साथ।
संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टीम प्रबंधन मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल कर सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोहम्मद शमी, टीम इंडिया, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्ड कप 2015, Mohammed Shami, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015