विवादित ट्वीट की वजह से माजिद हक़ वर्ल्ड कप से बाहर

नई दिल्‍ली : स्कॉटलैंड के 32 साल के दाएं हाथ के स्पिनर माजिद हक़ को स्कॉटलैंड टीम ने आचार संहिता तोड़ने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। स्कॉटलैंड की ओर से 54 मैचों में सबसे ज़्यादा 60 विकेट लेने वाले ऑफ़ स्पिनर माजिद हक़ को श्रीलंका के ख़िलाफ़ टीम में नहीं चुना गया। उनकी जगह 24 साल के दाएं हाथ के स्पिनर माइकल लीस्क (9 मैच, 2 विकेट) को टीम में जगह मिली।

माजिद हक़ इससे नाराज़ हो गए। उन्होंने ट्वीट किया, 'आप अल्पसंख्यक हों तो हमेशा मुश्किल होती है। (Always tougher when your (sic) in the minority!! #colour #race)।'

हालांकि ये ट्वीट हटा दिया गया. लेकिन स्कॉटलैंड क्रिकेट ने बयान दिया है कि स्कॉटलैंड की आंतरिक आचार संहिता के ख़िलाफ़ जाने की वजह से माजिद हक़ को आईसीसी वर्ल्ड कप से वापस उनके घर भेजा जा रहा है। इस बारे में जब तक आंतरिक प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती और कोई बयान नहीं जारी किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ख़बरों के मुताबिक माजिद हक़ पर तीन हफ़्ते का बैन लगेगा और वो अपनी लीग वेस्ट डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट यूनियन में इस दौरान हिस्सा नहीं ले सकेंगे।