नई दिल्ली : स्कॉटलैंड के 32 साल के दाएं हाथ के स्पिनर माजिद हक़ को स्कॉटलैंड टीम ने आचार संहिता तोड़ने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। स्कॉटलैंड की ओर से 54 मैचों में सबसे ज़्यादा 60 विकेट लेने वाले ऑफ़ स्पिनर माजिद हक़ को श्रीलंका के ख़िलाफ़ टीम में नहीं चुना गया। उनकी जगह 24 साल के दाएं हाथ के स्पिनर माइकल लीस्क (9 मैच, 2 विकेट) को टीम में जगह मिली।
माजिद हक़ इससे नाराज़ हो गए। उन्होंने ट्वीट किया, 'आप अल्पसंख्यक हों तो हमेशा मुश्किल होती है। (Always tougher when your (sic) in the minority!! #colour #race)।'
हालांकि ये ट्वीट हटा दिया गया. लेकिन स्कॉटलैंड क्रिकेट ने बयान दिया है कि स्कॉटलैंड की आंतरिक आचार संहिता के ख़िलाफ़ जाने की वजह से माजिद हक़ को आईसीसी वर्ल्ड कप से वापस उनके घर भेजा जा रहा है। इस बारे में जब तक आंतरिक प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती और कोई बयान नहीं जारी किया जाएगा।
ख़बरों के मुताबिक माजिद हक़ पर तीन हफ़्ते का बैन लगेगा और वो अपनी लीग वेस्ट डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट यूनियन में इस दौरान हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं