विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2015

वर्ल्ड कप : बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 105 रन से दी करारी शिकस्त

वर्ल्ड कप : बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 105 रन से दी करारी शिकस्त
बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम शॉट जमाते हुए
कैनबरा:

शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम की अर्धशतकीय पारियों के दम पर बांग्लादेश ने विश्वकप में पदार्पण करने वाले अफगानिस्तान को पहले ही मैच में 105 रन से हरा दिया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए। एक समय उसने चार विकेट 119 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद शाकिब (63) और रहीम (71) ने पांचवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में अफगानिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 162 रन पर आउट हो गई। सिर्फ समीउल्लाह शेनवारी (42) और कप्तान मोहम्मद नबी (44) ही कुछ देर बांग्लादेशी गेंदबाजों का सामना कर सके। बांग्लादेश के लिए मशरेफ मुर्तजा ने तीन विकेट लिए, जबकि शाकिब अल हसन को दो विकेट मिले। बांग्लादेश का स्कोर और अधिक होता, लेकिन शाकिब और रहीम के आउट होने के बाद विकेट लगातार गिरते रहे।

बांग्लादेश ने आखिरी पांच ओवर में पांच विकेट सिर्फ 34 रन के भीतर गंवा दिए। इससे पहले, मीरवाइज अशरफ के शुरुआती स्पैल ने बांग्लादेश को बैकफुट पर ला दिया। उसने अनामुल हक (29) और तामिम इकबाल (19) को पैवेलियन भेजा। सौम्या सरकार (28) और महमूदुल्लाह (23) को शापूर जदरान ने आउट किया। उसने सरकार को पगबाधा आउट किया, जबकि महमूदुल्लाह ने विकेट के पीछे कैच थमाया।

इसके बाद हालांकि शाकिब और रहीम ने बड़ी साझेदारी करके बांग्लादेश को सस्ते में आउट करने के अफगानिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया। शाकिब ने अपना 27वां वनडे शतक छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 गेंद में पूरा किया। वह वनडे क्रिकेट में 4,000 रन पूरे करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर भी बन गए। वहीं रहीम ने अपना 19वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 56 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा। दोनों ने 36वें से 40वें ओवर के बीच पावरप्ले में 48 रन बनाए।

अफगानिस्तान ने 45वें ओवर में वापसी की जब तेज गेंदबाज हामिद हसन ने शाकिब और शब्बीर रहमान (3) को लगातार ओवरों में पैवेलियन भेजा। मुर्तजा ने नौ गेंद में 14 रन बनाए, लेकिन मध्यम तेज गेंदबाज आफताब आलम ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। तसकीन अहमद (1) पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और तीसरे ओवर में तीन रन के स्कोर पर उसके तीन बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे।

इसके बाद नवरोज मंगल (27) और शेनवारी ने 62 रन की साझेदारी की जो अफगान टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी। मंगल को आउट करके महमूदुल्लाह ने इस साझेदारी को तोड़ा। नबी का विकेट 38वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा, जिसके बाद अफगानिस्तान की करारी हार साफ थी। बांग्लादेश को अगला मैच 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है, जबकि अफगान टीम अगले दिन श्रीलंका से खेलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
वर्ल्ड कप : बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 105 रन से दी करारी शिकस्त
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com