विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2013

महिला विश्वकप : स्टेफनी के आतिशी शतक से वेस्ट इंडीज का रिकॉर्ड स्कोर

मुंबई: सलामी बल्लेबाज स्टेफनी टेलर (171 रन) के सर्वश्रेष्ठ चौथे वनडे शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी महिला विश्वकप के लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर रिकॉर्ड 368 रन बनाए।

ग्रुप ए के पहले लीग मैच में भारत के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली स्टेफनी ने 137 गेंदों की अपनी पारी में निजी उच्चतम स्कोर 171 रन बनाया, जिसमें 18 चौके और छह छक्के शामिल हैं। यह पहली बार है, जब वेस्टइंडीज की महिला टीम ने वनडे मैचों में 300 रन का आंकड़ा पार किया है।

21-वर्षीय स्टेफनी ने अपनी टीम की बल्लेबाजी की अगुवाई करते हुए लिसिया नाइट (30) के साथ पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े और फिर कायशोना नाइट (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 124 गेंदों में 110 रन की साझेदारी की। इसके बाद, मैदान में उतरीं डींड्रा डोटिन ने 20 गेंदों में 50 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल हैं। हालांकि दो गेंद बाद उन्हें बाएं हाथ की स्पिनर शेरिना रविकुमार ने बोल्ड कर दिया।

वेस्टइंडीज ने 36वें से 40वें ओवर के दौरान दूसरे पावरप्ले में 71 रन जोड़े। बाद में कप्तान मेरिसा एगुलेरा ने 24 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अंतिम 10 ओवरों में 89 रन लुटाए। श्रीलंका की ओर से चामनी सेनेविरत्ना, शशिकला श्रीवर्धने और शेरिना रविकुमार ने दो-दो विकेट लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला क्रिकेट विश्वकप, वेस्ट इंडीज बनाम श्रीलंका, Women's Cricket World Cup, West Indies Vs Sri Lanka