कटक:
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को बाराबती स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला विश्वकप (50 ओवर) मुकाबले में पाकिस्तान को 91 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान के नौ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। सारा कोयटे को नाबाद 35 रन बनाने और तीन विकेट चटकाने के लिए 'प्लेयर आफ द मैच' चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 46.1 ओवरों में 175 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 33.2 ओवरों में 84 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान की ओर से बिस्माह मारूफ ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 95 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए।
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नौ रनों के कुल योग पर सना मीर के रूप में उसका पहला विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज मीर दो रन बनाकर मेगन स्कट की गेंद पर बोल्ड हुई। उनके कुछ देर बाद ही नाहिदा खान भी एलिसे पैरी की गेंद पर जेस कैमरून को कैच थमा बैठी।
39 रनों के कुल योग पर नैन आबिदी के रूप में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। वह सारा कोयटे की गेंद पर पगबाधा हो गई। पांचवे नम्बर पर खेलने आई जावेरिया खान भी टीम को मुश्किलों से नहीं उबार सकी और मात्र पांच रन बनाकर पैवेलियन लौट गई।
इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक सका। स्रिडा अमीन ने एक, बेतुल फातिमा ने चार और सुमैया सिद्दीकी ने एक रन का योगदान दिया। वहीं अस्माविया इकबाल, कनीता जलील और सादिया यूसुफ अपना खाता भी नहीं खोल सकी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोयटे ने तीन विकेट चटकाए, जबकि पैरी, लिसा सथालेकर, होली फेर्लिग को दो-दो और मेगन स्कट को एक सफलता मिली।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। उसका पहला विकेट आठवें ओवर में 28 रनों के कुल योग पर मेग लेनिंग के रूप में गिरा। उन्हें सिद्दीकी ने पगबाधा आउट किया। उनके बाद तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आई कैमरून भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकीं। वह सात रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं।
चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आई एलेक्स ब्लैकवेल भी 83 रनों के कुल स्कोर पर पैवेलियन लौट गईं। उन्हें इकबाल ने 18 रनों के निजी स्कोर पर पगबाधा कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया को राचेल हेन्स के रूप में चौथा झटका लगा। हेन्स ने कुल योग में 41 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। उनके बाद जोडी फील्ड्स भी एक रन बनाकर इकबाल की गेंद पर पगबाधा हो गईं।
जोडी के बाद पैरी भी बिना कोई रन बनाए पैवेलियन लौट गई। सथालेकर के रूप में ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा। उन्हें 32 रनों के निजी स्कोर पर सादिया यूसुफ ने बोल्ड कर दिया। कोयटे ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा स्कट अपना खाता भी नहीं खोल सकीं और फेर्लिग ने पांच रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तान की ओर से यूसुफ ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि इकबाल को दो और सिद्दीकी को एक सफलता मिली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 46.1 ओवरों में 175 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 33.2 ओवरों में 84 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान की ओर से बिस्माह मारूफ ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 95 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए।
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नौ रनों के कुल योग पर सना मीर के रूप में उसका पहला विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज मीर दो रन बनाकर मेगन स्कट की गेंद पर बोल्ड हुई। उनके कुछ देर बाद ही नाहिदा खान भी एलिसे पैरी की गेंद पर जेस कैमरून को कैच थमा बैठी।
39 रनों के कुल योग पर नैन आबिदी के रूप में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। वह सारा कोयटे की गेंद पर पगबाधा हो गई। पांचवे नम्बर पर खेलने आई जावेरिया खान भी टीम को मुश्किलों से नहीं उबार सकी और मात्र पांच रन बनाकर पैवेलियन लौट गई।
इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक सका। स्रिडा अमीन ने एक, बेतुल फातिमा ने चार और सुमैया सिद्दीकी ने एक रन का योगदान दिया। वहीं अस्माविया इकबाल, कनीता जलील और सादिया यूसुफ अपना खाता भी नहीं खोल सकी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोयटे ने तीन विकेट चटकाए, जबकि पैरी, लिसा सथालेकर, होली फेर्लिग को दो-दो और मेगन स्कट को एक सफलता मिली।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। उसका पहला विकेट आठवें ओवर में 28 रनों के कुल योग पर मेग लेनिंग के रूप में गिरा। उन्हें सिद्दीकी ने पगबाधा आउट किया। उनके बाद तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आई कैमरून भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकीं। वह सात रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं।
चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आई एलेक्स ब्लैकवेल भी 83 रनों के कुल स्कोर पर पैवेलियन लौट गईं। उन्हें इकबाल ने 18 रनों के निजी स्कोर पर पगबाधा कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया को राचेल हेन्स के रूप में चौथा झटका लगा। हेन्स ने कुल योग में 41 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। उनके बाद जोडी फील्ड्स भी एक रन बनाकर इकबाल की गेंद पर पगबाधा हो गईं।
जोडी के बाद पैरी भी बिना कोई रन बनाए पैवेलियन लौट गई। सथालेकर के रूप में ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा। उन्हें 32 रनों के निजी स्कोर पर सादिया यूसुफ ने बोल्ड कर दिया। कोयटे ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा स्कट अपना खाता भी नहीं खोल सकीं और फेर्लिग ने पांच रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तान की ओर से यूसुफ ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि इकबाल को दो और सिद्दीकी को एक सफलता मिली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महिला विश्वकप, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, क्रिकेट न्यूज, Women's World Cup, Australia Vs Pakistan, Cricket News