
WPL 2023 Auction Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के लिए नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में होने जा रही है. डब्ल्यूपीएल का दूसरा संस्करण अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकता है. कुल 165 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है जिसमें 104 खिलाड़ी भारतीय हैं जबकि 61 अन्य देशों के हैं. फिर भी, पांच डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी के लिए चुनौती उनकी टीमों में कुल 30 स्लॉट भरने की है. प्रत्येक टीम अपनी टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी रख सकती है. इसका मतलब है कि टीमों को आगामी सीज़न के लिए आवश्यक जीत का फॉर्मूला बनाने और किसी भी सामरिक भूल से बचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी कब होगी?
महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी शनिवार, 9 दिसंबर को होगी.
महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी कहाँ आयोजित की जाएगी?
महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी मुंबई, महाराष्ट्र में होगी.
महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी किस समय शुरू होगी?
महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 बजे शुरू होगी.
महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी का प्रसारण कौन सा टीवी चैनल करेगा?
महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी का प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर किया जाएगा.
महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी फ्री कहाँ देख सकते हैं?
महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी को Jio सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं