WIvsPAK:बाबर आजम ने जमाया नाबाद शतक, पाकिस्‍तान ने वेस्‍टइंडीज से दूसरा वनडे मैच जीता

WIvsPAK:बाबर आजम ने जमाया नाबाद शतक, पाकिस्‍तान ने वेस्‍टइंडीज से दूसरा वनडे मैच जीता

बाबर आजम ने वनडे में अपना पांचवां शतक बनाया (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्‍तान ने बनाए थे 282 रन
  • बाबर आजम ने नाबाद 125 रनों की पारी खेली
  • जवाब में इंडीज टीम 208 रन पर ही ढेर हो गई
प्रोविडेंस:

बाबर आजम के बल्‍लेबाजी और हसन अली के गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्‍तान ने यहां दूसरे वनडे मैच में मेजबान वेस्‍टइंडीज को 74 रन से हरा दिया. पाकिस्‍तान ने पहले बैटिंग करते हुए बाबर के शतक के सहारे पांच विकेट पर 282 रन बनाए और फिर हसन अली की गेंदबाजी की बदौलत वेस्‍टइंडीज को 208 रन पर आउट कर दिया.  वेस्‍टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 68 रन बनाए वे हसन अली का शिकार बने.बल्लेबाजों की मददगार पिच पर कैरेबियाई टीम ने गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलते हुए छह विकेट 75 रन पर गंवा दिए. होल्डर और एशले नर्स (44) ने सातवें विकेट के लिये 58 रन जोड़कर टीम को और शर्मिंदगी से बचाया.दूसरे वनडे की इस जीत के बाद दोनों टीमें तीन वनडे की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं.

इससे पहले इंडीज के आमंत्रण पर बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम ने पांच विकेट पर 282 रन का सम्‍मानजनक स्‍कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर भेजे गए आजम ने नाबाद 125 रन बनाये जो वनडे में उनका पांचवां और कैरेबियाई टीम के खिलाफ पांच पारियों में चौथा शतक है. उन्होंने 132 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में तीन छक्के और सात चौके जड़े. इमाद वसीम ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए नाबाद 43 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट की अटूट साझेदारी में 99 रन जोड़े.(भाषा से इनपुट)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com