Babar Azam Video: टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर वनडे रैंकिंग में नंबर वन बैट्समैन बन गए हैं. हाल ही में जारी हुई आईसीसी की लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ कर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर तारीफों और मीम्स का दौर चल निकला है. शुभमन गिल ने 950 दिनों तक नंबर वन की कुर्सी पर काबिज बाबर आजम को हटाया है और ऐसे में मीम्स के सिपाही बाबर आजम के मजे ले रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बाबर आजम का इस खबर पर रिएक्शन मजेदार लग रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फनी वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पकचिकपक राजा बाबू नाम के अकाउंट से ऐसा ही एक मजेदार वीडियो डाला गया है. इसमें रिपोर्टर बाबर आजम से पूछता है कि शुभमन गिल आईसीसी की रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं. तब बाबर आजम बना बच्चा अलग ही राग में ये कहते हुए नज़र आ रहा है..'हमको तंग किया गया है. मीडिया ने हमको बहुत तंग किया है'. रिपोर्टर के सवाल पूछने से पहले ही वो बार बार एक ही बात की रट लगा रहे हैं कि तंग किया गया है. ऐसे में लोग जमकर इस वीडियो के जरिए बाबर आजम की खिंचाई कर रहे हैं.
*Shubman Gill becomes no. 1 ODI batsmen in ICC rankings*
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) November 8, 2023
Babar Azam: pic.twitter.com/2A5Sqsc8fe
मजेदार कमेंट्स की आ गई बाढ़
इस वीडियो पर काफी शानदार और मज़ेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है - अरे भाई बस करो हंसते हंसते पेट दुखने लगे. वहीं एक यूजर ने कहा है कि भूलो मत बाबर आजम ने विराट कोहली को हराकर नंबर वन की कुर्सी हासिल की थी. एक यूजर ने लिखा है - झूठ पर झूठ ..अभी तुम बाबर को तंग कर रहे हो. एक यूजर ने लिखा है - मिरेकल हो गया मिरेकल. एक यूजर ने लिखा है - इसका सपना टूटा है तो दिल कहीं रोया होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं