विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2015

नागपुर टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, टीम इंडिया का पलड़ा भारी

नागपुर टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, टीम इंडिया का पलड़ा भारी
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
नागपुर: बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट बारिश में धुलने के बाद चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे भारतीय टीम बुधवार से नागपुर में शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। जामथा में वीसीए स्टेडियम की पिच सूखी लग रही है, जिस पर स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में भारत का पलड़ा भारी रहेगा, जिसका स्पिन आक्रमण बेहतर है।

बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट में पहले दिन के बाद बारिश के कारण कोई खेल नहीं हो सका था, जबकि मोहाली में पहला टेस्ट तीन दिन के भीतर खत्म हो गया था। अभी तक दक्षिण अफ्रीका ने तीन पारियों में 184, 109 और 214 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए 'करो या मरो' के तीसरे मुकाबले में भारतीय स्पिन आक्रमण बड़ी चुनौती साबित होगा। चौथा और आखिरी टेस्ट तीन दिसंबर से दिल्ली में खेला जाएगा।

फॉर्म के 'शिखर' पर पहुंचेंगे धवन?
मोहाली में पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और तीसरे नंबर पर उतरे चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर भारत का कोई बल्लेबाज चल नहीं सका था, लेकिन कम स्कोर वाले उस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जीत दिलाई। बेंगलुरु में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का फॉर्म में लौटना सुखद रहा, जिन्होंने नाबाद 45 रन बनाए।

मोहाली में पहले मैच में विजय ने 75 और 47 रन बनाए थे और उनका मानना है कि भारत की बल्लेबाजी चिंता का सबब नहीं है। विजय ने कहा, 'टीम का मनोबल ऊंचा है क्योंकि मोहाली में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और बेंगलुरु में पहला दिन हमारे पक्ष में रहा। मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजी चिंता का सबब है क्योकि हर कोई बड़ी पारी से एक मैच दूर है और इस मैच में वह हो सकता है।'

अश्विन-जड़ेजा की स्पिन पर होगा भारत का दारोमदार
भारतीय स्पिन आक्रमण का जिम्मा शानदार फॉर्म में चल रहे आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा संभालेंगे। दूसरे टेस्ट से बाहर रहे लेग स्पिनर अमित मिश्रा की वापसी हो सकती है, क्योंकि भारत इस पिच पर त्रिकोणीय स्पिन आक्रमण लेकर उतर सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स ने बेंगलुरु में अपने 100वें टेस्ट में 85 रन बनाए थे। मिश्रा ने मोहाली में दोनों पारियों में डिविलियर्स को आउट किया था और उनकी टक्कर यहां भी रोचक होगी। दक्षिण अफ्रीका के लिए अगर कप्तान हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस फॉर्म में नहीं लौटते तो 2006 के बाद से विदेशी सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाने की उनकी उपलब्धि खतरे में होगी।

पांच साल पुराना प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे अमला
अमला ने पांच साल पहले इस मैदान पर 253 रन बनाए थे और इसके बाद डेल स्टेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में सात विकेट लिए थे। दक्षिण अफ्रीका को उम्मीद है कि उसके कप्तान इस मैदान पर फॉर्म में लौटेंगे जो टी20 और वनडे मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए। तेज गेंदबाज स्टेन का खेलना तय नहीं है जो ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं।

पांच साल पहले यहां मिली जीत में स्टेन ने 10 विकेट लिए थे और यदि वह अनफिट रहते हैं तो मेहमान टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा। स्टेन ने सोमवार को कुछ ही देर नेट्स पर गेंदबाजी की। तेज गेंदबाजी में स्टेन के जोड़ीदार मोर्नी मोर्कल ने कहा, 'डेल ने सुबह गेंदबाजी की जिसे देखकर अच्छा लगा। हम उसकी फिटनेस पर नजर रखे हुए हैं और बुधवार सुबह नौ बजे तक उसके खेलने पर फैसला होगा।'

'स्टेन गन' नहीं तो कौन?
दक्षिण अफ्रीका ने स्टेन के कवर के तौर पर मर्चेंट डि लांगे को बुलाया है, लेकिन देखना यह है कि बिना किसी तैयारी के वह मैदान पर उतरते हैं या नहीं। तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर पहले ही बाहर हैं, जिनकी जगह काइल एबोट बेंगलुरु मैच में खेले थे।

मोर्कल ने कहा, 'हमारे लिए मानसिक तैयारी काफी अहम है, खासकर रिवर्स स्विंग कराना। रिवर्स स्विंग हमारी बड़ी ताकत रही है और उसी के दम पर हमें अतीत में भारत में सफलता मिली है।'

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिधिमान साहा, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, वरुण आरोन, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, केएल राहुल, स्टुअर्ट बिन्नी और गुरकीरत सिंह मान।

दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला (कप्तान), एबी डिविलियर्स, डीन एल्गर, फाफ डु प्लेसिस, तेंबा बावुमा, जेपी डुमिनी, स्टियान वान जिल, डेन विलास, डेन पिएट, सिमोन हार्मर, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, मोर्नी मोर्कल, काइल एबोट, कागिसो रबाडा, मर्चेंट डि लांगे।

मैच का समय : सुबह 9.30 से।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु टेस्ट, नागपुर, क्रिकेट, दक्षिण अफ्रीका, स्पिनर, South Africa, Bangluru Test Match, Nagpur, Team India, Virat Kohli, विराट कोहली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com