विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2015

हफीज़ के सहारे पाकिस्तान का जबरदस्त फ़ाइटबैक

ढाका: टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले पाकिस्तान के मो. हफीज़ के नाम इस दौरे पर 4 पारियों में सिर्फ 34 रन थे मगर बांग्लादेश के खिलाफ़ सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच में ये खिलाड़ी पूरी लय में था।
बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाया और उसे आखिरी 5 विकेट सिर्फ़ 27 रन पर सिमट गए और इसी के साथ बांग्लादेश की पहली पारी 332 रनों पर खत्म हुई।

जब बल्लेबाज़ी का वक्त आया तो मो. हफीज़ ने मैदान के चारों ओर कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले और मैच के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपना आठवां शतक पूरा किया। पिछले 3 टेस्ट मैचों में ये उनका तीसरा शतक था। इसी के साथ वो पाकिस्तान के ज़हीर अब्बास, मुदस्सर नज़र, मो. यूसुफ़ और मो. युनिस जैसे बल्लेबाज़ों के बराबर पर ला दिया।

पहले दिन 12 चौके और 2 छक्के लगाकर हफीज़ 137 रनों पर नाबाद थे और पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश से सिर्फ़ 105 रन पीछे थी और उसके 9 विकेट बचे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, पाकिस्तान, टेस्ट सीरीज, मो. हफीज, Bangladesh, Pakistan, Test Series