
नई दिल्ली:
हैदराबाद के ख़िलाफ़ एबी डिविलियर्स के शून्य पर आउट होने के बावजूद विराट कोहली ने 19 गेंदों पर शानदार तरीके से नाबाद 44 रन बनाकर अपनी टीम को प्ले ऑफ़ की रेस में बरक़रार रखा। हैदराबाद में बारिश के बीच खेली गई विराट की पारी आईपीएल-8 की सिग्नेचर पारियों के तौर पर याद की जाएगी।
बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पांचवें गियर में आ गए हैं और फ़िलहाल दिल्ली या किसी भी दूसरी टीम के लिए विराट का फ़ॉर्म में होना ख़तरे की बात मानी जा सकती है।
हैदराबाद के ख़िलाफ़ विराट कोहली के बल्ले ने बड़ा धमाल किया। ये शायद इशारा भी है और सवाल भी कि क्या बैंगलोर को आखिरी चार में पहुंचाने के लिए क्या विराट एक बार फिर कुछ वैसा ही धमाल करेंगे? बैंगलोर की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में और भी बड़े विकल्प हैं, लेकिन पिछले मैच में चेन्नई को हराने वाली युवराज और ज़हीर की दिल्ली टीम आखिरी बार शानदार प्रदर्शन कर अपनी पूरी छवि को बेहतर करने की कोशिश ज़रूर करेगी।
दिल्ली ने अपने आखिरी मैच में चेन्नई को हराकर ये दिखा दिया कि बैंगलोर की टीम उन्हें हल्के में नहीं आंक सकती। 13 मैचों से 15 अंक हासिल करने के बावजूद बैंगलोर के तीनों स्टार बल्लेबाज़ों के लिए असली इम्तिहान का वक्त बाक़ी है। कप्तान विराट कोहली (13 मैच- 480 रन, 3 अर्द्धशतक), जीनियस एबी डिविलियर्स (13 मैच- 446 रन, 1 शतक और 1 अर्द्धशतक) और धमाकेदार बल्लेबाज़ क्रिस गेल (11 मैच- 422 रन, 1 शतक और 2 अर्द्धशतक) के साथ बैंगलोर की ताक़त चौगुनी नज़र आती है।
मिचेल स्टार्क (10 मैच- 18 विकेट), यजुवेन्द्र चहल (12 मैच- 17 विकेट) और डेविड वीज़ (11 मैच- 13 विकेट) के अलावा हर्शल पटेल (12 मैच- 12 विकेट) भी बैंगलोर के लिए उपयोगी गेंदबाज़ साबित हुए हैं।
लीग के आखिरी मैच में भी ज़ाहिर तौर पर 16 करोड़ के युवराज सिंह (13 मैच- 237 रन, 2 अर्द्धशतक) पर सबकी नज़र बनी रहेगी। युवराज के अलावा श्रेयस अय्यर (13 मैच- 419 रन, 4 अर्द्धशतक), कप्तान जेपी ड्यूमिनी (13 मैच- 347 रन, 3 अर्द्धशतक) और मयंक अग्रवाल (10 मैच- 213 रन, 2 अर्द्धशतक) दिल्ली के जीत के नायक बन सकते हैं।
पिछले मैच में 24 में से 19 डॉट बॉल डालने वाले ज़हीर (4 ओवर- 1 मेडन- 9 रन- 2 विकेट) फिर से दिल्ली का दम दिखा सकते हैं। उनके आने से दिल्ली की गेंदबाज़ी में जान आ गई है। लेकिन ज़हीर के साथ नैथन कूल्टर नाइल (11 मैच- 15 विकेट), इमरान ताहिर (10 मैच- 15 विकेट) अमित मिश्रा (12 मैच- 9 विकेट) जैसे गेंदबाज़ों
की मौजूदगी दिल्ली की ताक़त बढ़ा देती है। दिल्ली ने अब तक अपने पांच मैचों में बड़ी टीमों को भी शिकस्त दी है, इसलिए बैंगलोर को प्ले ऑफ़ स्टेज का टिकट हासिल करने के लिए सावधान रहने की ज़रूरत है।
बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पांचवें गियर में आ गए हैं और फ़िलहाल दिल्ली या किसी भी दूसरी टीम के लिए विराट का फ़ॉर्म में होना ख़तरे की बात मानी जा सकती है।
हैदराबाद के ख़िलाफ़ विराट कोहली के बल्ले ने बड़ा धमाल किया। ये शायद इशारा भी है और सवाल भी कि क्या बैंगलोर को आखिरी चार में पहुंचाने के लिए क्या विराट एक बार फिर कुछ वैसा ही धमाल करेंगे? बैंगलोर की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में और भी बड़े विकल्प हैं, लेकिन पिछले मैच में चेन्नई को हराने वाली युवराज और ज़हीर की दिल्ली टीम आखिरी बार शानदार प्रदर्शन कर अपनी पूरी छवि को बेहतर करने की कोशिश ज़रूर करेगी।
दिल्ली ने अपने आखिरी मैच में चेन्नई को हराकर ये दिखा दिया कि बैंगलोर की टीम उन्हें हल्के में नहीं आंक सकती। 13 मैचों से 15 अंक हासिल करने के बावजूद बैंगलोर के तीनों स्टार बल्लेबाज़ों के लिए असली इम्तिहान का वक्त बाक़ी है। कप्तान विराट कोहली (13 मैच- 480 रन, 3 अर्द्धशतक), जीनियस एबी डिविलियर्स (13 मैच- 446 रन, 1 शतक और 1 अर्द्धशतक) और धमाकेदार बल्लेबाज़ क्रिस गेल (11 मैच- 422 रन, 1 शतक और 2 अर्द्धशतक) के साथ बैंगलोर की ताक़त चौगुनी नज़र आती है।
मिचेल स्टार्क (10 मैच- 18 विकेट), यजुवेन्द्र चहल (12 मैच- 17 विकेट) और डेविड वीज़ (11 मैच- 13 विकेट) के अलावा हर्शल पटेल (12 मैच- 12 विकेट) भी बैंगलोर के लिए उपयोगी गेंदबाज़ साबित हुए हैं।
लीग के आखिरी मैच में भी ज़ाहिर तौर पर 16 करोड़ के युवराज सिंह (13 मैच- 237 रन, 2 अर्द्धशतक) पर सबकी नज़र बनी रहेगी। युवराज के अलावा श्रेयस अय्यर (13 मैच- 419 रन, 4 अर्द्धशतक), कप्तान जेपी ड्यूमिनी (13 मैच- 347 रन, 3 अर्द्धशतक) और मयंक अग्रवाल (10 मैच- 213 रन, 2 अर्द्धशतक) दिल्ली के जीत के नायक बन सकते हैं।
पिछले मैच में 24 में से 19 डॉट बॉल डालने वाले ज़हीर (4 ओवर- 1 मेडन- 9 रन- 2 विकेट) फिर से दिल्ली का दम दिखा सकते हैं। उनके आने से दिल्ली की गेंदबाज़ी में जान आ गई है। लेकिन ज़हीर के साथ नैथन कूल्टर नाइल (11 मैच- 15 विकेट), इमरान ताहिर (10 मैच- 15 विकेट) अमित मिश्रा (12 मैच- 9 विकेट) जैसे गेंदबाज़ों
की मौजूदगी दिल्ली की ताक़त बढ़ा देती है। दिल्ली ने अब तक अपने पांच मैचों में बड़ी टीमों को भी शिकस्त दी है, इसलिए बैंगलोर को प्ले ऑफ़ स्टेज का टिकट हासिल करने के लिए सावधान रहने की ज़रूरत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, जहीर खान, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स, युवराज सिंह, आईपीएल-8, Virat Kohli, Zaheer Khan, Royal Challengers Bangalore, Delhi Daredevils, IPL-8