
विराट कोहली इस समय बल्लेबाजी में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, विराट कोहली का बैटिंग में वर्चस्व जारी रहेगा
ट्विटर पर इस बारे में वॉन से पूछा गया था सवाल
इस समय करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं विराट
कोहली चाहते हैं कि आईपीएल 2019 से दूर रहें टीम के प्रमुख बॉलर, राय से रोहित सहमत नहीं
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने तो एक तरह से विराट को ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए विराट को बेहद बड़ी चुनौती बता दिया है.ट्विटर पर यह सवाल किया था कि विराट क्या ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी में अपना वर्चस्व बनाकर रखेंगे? इसके जवाब में माइकल वॉन ने संक्षिप्त लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को 'भयभीत' करने वाला जवाब दिया-हां.
Yes ... https://t.co/Ks1fRu3J3j
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 12, 2018
विराट कोहली ने जब एक क्रिकेटप्रेमी को दी भारत छोड़ने की नसीहत तो ट्विटर पर हुए ट्रोल...
गौरतलब है कि विराट हाल ही में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर सबसे तेजी से 10 हजार वनडे रन तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बने हैं. 5 नवंबर को ही 30 वर्ष पूरे करने वाले विराट ने इस कैलेंडर ईयर में वनडे इंटरनेशनल में 133.55 के औसत से रन बनाए हैं. यही नहीं, वे 50 ओवर के फॉर्मेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट के बाद रोहित शर्मा (औसत 73.57)इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भी विराट का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. उन्होंने इस साल 10 टेस्ट मैच में 59.05 के औसत से 1063 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो विराट ने इस देश के खिलाफ आठ टेस्ट खेले हैं और 62 के औसत से 992 रन (पांच शतक) बनाए हैं. इस दौरान 169 विराट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर रहा है. पिछली बार भारतीय टीम ने वर्ष 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, उस समय चार टेस्ट की सीरीज में विराट कोहली ने 86.50 के औसत से 692 रन (चार शतक) बनाए थे. हालांकि विराट के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं