विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2014

आरसीबी में स्वच्छंद होकर खेल सकता हूं : युवराज सिंह

आरसीबी में स्वच्छंद होकर खेल सकता हूं : युवराज सिंह
फाइल फोटो
बेंगलूर:

इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह को लगता है कि रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ऐसी टीम हैं, जहां वह विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे स्टार क्रिकेटरों की मौजूदगी में अपना असली कौशल दिखा सकते हैं।

युवराज को आरसीबी ने आईपीएल-7 खिलाड़ियों की दो दिवसीय नीलामी के शुरुआती दिन कल 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

हालांकि इतनी राशि मिलने से उन्हें जिन उम्मीदों का सामना करना पड़ेगा, इससे वह वाकिफ हैं। लेकिन फिर भी उन्हें लगता है कि आरसीबी उन्हें अपनी प्रतिभा 'व्यक्त' करने के लिए उचित मंच प्रदान करेगा।

युवराज ने कहा, 'मैं आरसीबी में जाकर बहुत खुश हूं और मैं क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों तथा टीम के अन्य महान क्रिकेटरों के साथ खेलने के लिये बेकरार हूं। मुझे सिर्फ इतना महसूस हो रहा है कि मैं ऐसी टीम में जा रहा हूं, जहां मैं स्वच्छंद होकर खेल सकता हूं।'

उन्होंने कहा, 'हर कोई मेरी सबसे ज्यादा राशि में बिकने के बारे में बात कर रहा है, इसका मतलब है कि आप पर काफी ध्यान लगा होगा कि आपको मैच कैसे जीतने होंगे, इससे जिम्मेदारी बढ़ती है।'

युवराज ने कहा, 'आरसीबी में हमारी टीम में काफी खिलाड़ी गेल, डिविलियर्स, कोहली, एल्बी मोर्कल, रवि रामपॉल हैं जो 'मैच विजेता' हैं। यह बढ़िया टीम है। यह शानदार है कि मैं ऐसे माहौल में खुद की प्रतिभा व्यक्त करूंगा।'

भारत को 2011 विश्व कप जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाकर 'टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ' खिलाड़ी बनने वाले युवराज ने इस तरह सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी के तौर पर गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया जो 2011 में कोलकाता नाइटराइडर्स में 11.04 करोड़ में बिके थे।
कई को उन्हें यह राशि मिलना हैरानी भरा लगा, क्योंकि वह खराब फार्म के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश में होने वाले 50 ओवर के एशिया कप के लिये टीम में जगह नहीं दी लेकिन वह आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 की भारतीय टीम में शामिल होने में सफल रहे।

युवराज ने कहा, 'लेकिन विश्व टी20 पहले आयेगा, इसलिए इस समय मेरा ध्यान इसी पर लगा है। मैं इसके लिए खुद को तैयार करने के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद है।'

उन्होंने कहा, 'मैं कोई बड़ा बयान नहीं देना चाहता। सत्र के अंत में, ऐसा नहीं है कि मुझे किसी को कुछ साबित करना है कि मैं क्या कर सकता हूं। बल्कि मुझे स्वयं को साबित करना है कि मेरे अंदर ऐसा करने की काबिलियत है।'

युवराज ने कहा, 'दूसरे लोग क्या सोच रहे हैं, आप ऐसा नहीं सोचोगे कि आपको उन्हें कुछ साबित करना है। आपको खुद को साबित करना होता है, मुझे जो मौके मिल रहे हैं, उन सभी में मैं ऐसा ही करना चाहता हूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडियन प्रीमियर लीग, आरसीबी, युवराज सिंह, आईपीएल-7, IPL-7, Yuvraj Singh, RCB